शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पिछले दो सालों में जिले में सरकारी स्कूलों के गिरने, उनकी छत व दीवार ढहने की कई घटनाएं सामने आई हैं। हालांकि यह घटनाए स्कूल के संचालन के समय नहीं घटी। इस कारण बच्चों को किसी भी प्रकार को हानि नहीं हुई, परंतु सुरक्षा के मद्देनजर मप्र लोक निर्माण विभाग ने एक सर्वे के उपरांत 30 साल से भी अधिक समय से बने 102 स्कूलों को बच्चों के जीवन के लिए खतरनाक घोषित किया है। इस संबंध में 14 जुलाई 2025 को पत्र क्रमांक 2058 के माध्यम से जिला पंचायत (जिपं) सीईओ को भी इस संबंध में अवगत कराया गया है।
उक्त पत्र के आधार पर इन स्कूलों को डिस्मेंटल करने के संबंध में प्रस्ताव जिला पंचायत की बैठक में रखा गया। नौनिहालों के जीवन को ध्यान में रखते हुए इन स्कूलों को डिस्मेंटल करने का निर्णय लिया गया है। जिला पंचायत सीईओ ने सभी जनपद सीईओ को उनके जनपद क्षेत्रों को सूची भेजकर उन्हें डिस्मेंटल करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
17 स्कूल चल रहे पंचायत व आंगनबाड़ी भवनों में
इस संबंध में डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार का कहना है कि उक्त स्कूलों को डिस्मेंटल करने के संबंध में निर्णय लिया गया है। स्कूलों को डिस्मेंटल जनपद पंचायतों को करना है। उनके अनुसार जो प्राथमिक स्कूल डिस्मेंटल होने हैं वहां माध्यमिक स्कूलों में और जहां माध्यमिक स्कूल डिस्मेंटल किए जाने हैं वहां प्राथमिक स्कूल के भवन उपलब्ध हैं। ऐसे में स्कूल डिस्मेंटल होने के बाद हम वहां स्कूलों का संचालन कर सकेंगे। उनके अनुसार फिलहाल 17 स्कूल ऐसे हैं जो पंचायत, आंगनबाड़ी या राजीव गांधी भवनों में लगाना पड़ रहे हैं।
एक साल पहले सुल्तानपुर में बाल बाल बचे थे बच्चे
यहां बताना होगा कि नरवर के जिस सुल्तान प्राथमिक विद्यालय को डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए हैं, उस स्कूल में एक साल पहले 20 सितंबर 2024 को स्कूल संचालन के दौरान कक्षा 4 की छत अचानक ढह गई थी। छत गिरने से कक्षा में बैठे बच्चे चपेट में आ गए। हादसे में छत की एक पटिया छात्रा उमा पुत्री उदल कुशवाहा के पैर पर पटिया गिरने से उसका पैर फ्रैक्चर हो गया, जबकि कई अन्य बच्चों को मामूली चोटें आई थीं। ऐसे में इन सभी स्कूलों में बच्चे जान जोखिम में डालकर ही पढ़ रहे हैं।
इन स्कूलों को तोड़ने पर लगी सरकारी मोहर
पोहरी में शामावि गोबरा, शाप्रावि सौसा, शाप्रावि बमनपुरा, शाप्रावि चक्क, शामावि बनवारीपुरा, शाप्रावि मेहरा, हाई स्कूल सालौदा, शाप्रावि बीलबरा माता, शाप्रावि हुसैनपुर शाप्रावि श्रीपुरा, शाप्रावि नदौरा, शाप्रावि खोदा, शामवि रामपुरा, शाप्रावि डबरपुरा।
नरवर में शामावि दिहायला, प्रावि सुनारी, मावि सोनहर, प्रावि करही, मावि दवरभाट, प्रावि कैरूआ, मावि फूलपुर, प्रावि मिहावर, प्रादि जुझाई, प्रावि टौरिया, प्रावि सुल्तानपुर।
कोलारस में प्रावि अटारा, मावि डेहरबारा, मावि कुदौनिया जागीर, प्रावि कांठी, प्रावि अमरपुर टपरा, प्राति काशीपुर, मावि लुकवासा।
शिवपुरी में प्रावि सिकरावदा, प्रावि सुभाषपुरा, प्रावि सिकरावदी, प्रावि बम्हारी, प्रावि डेंडरी, प्रावि जामखो, प्रावि भैसोरा, प्रावि रामाबसई, प्रावि महेशपुर, प्रावि सेवड़ा।
पिछोर में शा मावि बामौर डामरौन शामावि जराय, शमाति देवगढ़, शामावि खोड़, मावि चंदावनी, मावि काली पहाड़ी मावि तिवारी, प्रावि नयाखेद्ध, प्रावि पिपरौनिया, प्रावि गुरूकुदवाया।
खनियाधाना में मावि लहरी, मावि चमरौआ, प्रावि सिनावल कला, प्रावि रमपुरा, प्रावि चिरौना, प्रावि गूगरी, प्रावि गरैठा, प्रावि रहीं, प्रावि कपांरा, प्रावि कमालपुर, प्रावि देवखेड़ा, हाई स्कूल नदनवारा, प्रावि लोटन, प्रावि गुरैया, हाई स्कूल बूधोन राजापुर, प्रावि हुकुम पुर, कन्या प्रावि बामौरकला, मावि अहरावनपुर, प्रावि खरोदा, प्रावि खिरिया बामीर, प्रावि पचराई, प्रावि देवखरे, प्रावि दविया जगन, मावि काली पहाड़ी चंदेरी, प्रावि पिपरोदा आलम, प्रावि बंधारी, प्रावि नयागांव गूडर, प्रावि महुआ, मावि नयागांव पिपरा।
बदरवास में प्रावि टामकी, मावि बारई, प्रावि चंदौरिया, प्रावि मादा गणेश खेड़ा, प्रावि देकुआ, प्रावि सेसई, प्रावि धंधेरा, मावि अकाझिरी, प्रावि अकाझिरी, प्रावि दीवान की बामौर, मावि अटलपुर, मावि मांगरौल, मावि ठाठी, मावि सिंघारई, मावि अटारई, मावि अम्हारा।
करैरा में प्रावि उटवाहा, प्रावि लालपुर, प्रावि कारौठा, कन्या प्रावि दिनारा, प्रावि छितीपुर।
उक्त पत्र के आधार पर इन स्कूलों को डिस्मेंटल करने के संबंध में प्रस्ताव जिला पंचायत की बैठक में रखा गया। नौनिहालों के जीवन को ध्यान में रखते हुए इन स्कूलों को डिस्मेंटल करने का निर्णय लिया गया है। जिला पंचायत सीईओ ने सभी जनपद सीईओ को उनके जनपद क्षेत्रों को सूची भेजकर उन्हें डिस्मेंटल करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
17 स्कूल चल रहे पंचायत व आंगनबाड़ी भवनों में
इस संबंध में डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार का कहना है कि उक्त स्कूलों को डिस्मेंटल करने के संबंध में निर्णय लिया गया है। स्कूलों को डिस्मेंटल जनपद पंचायतों को करना है। उनके अनुसार जो प्राथमिक स्कूल डिस्मेंटल होने हैं वहां माध्यमिक स्कूलों में और जहां माध्यमिक स्कूल डिस्मेंटल किए जाने हैं वहां प्राथमिक स्कूल के भवन उपलब्ध हैं। ऐसे में स्कूल डिस्मेंटल होने के बाद हम वहां स्कूलों का संचालन कर सकेंगे। उनके अनुसार फिलहाल 17 स्कूल ऐसे हैं जो पंचायत, आंगनबाड़ी या राजीव गांधी भवनों में लगाना पड़ रहे हैं।
एक साल पहले सुल्तानपुर में बाल बाल बचे थे बच्चे
यहां बताना होगा कि नरवर के जिस सुल्तान प्राथमिक विद्यालय को डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए हैं, उस स्कूल में एक साल पहले 20 सितंबर 2024 को स्कूल संचालन के दौरान कक्षा 4 की छत अचानक ढह गई थी। छत गिरने से कक्षा में बैठे बच्चे चपेट में आ गए। हादसे में छत की एक पटिया छात्रा उमा पुत्री उदल कुशवाहा के पैर पर पटिया गिरने से उसका पैर फ्रैक्चर हो गया, जबकि कई अन्य बच्चों को मामूली चोटें आई थीं। ऐसे में इन सभी स्कूलों में बच्चे जान जोखिम में डालकर ही पढ़ रहे हैं।
इन स्कूलों को तोड़ने पर लगी सरकारी मोहर
पोहरी में शामावि गोबरा, शाप्रावि सौसा, शाप्रावि बमनपुरा, शाप्रावि चक्क, शामावि बनवारीपुरा, शाप्रावि मेहरा, हाई स्कूल सालौदा, शाप्रावि बीलबरा माता, शाप्रावि हुसैनपुर शाप्रावि श्रीपुरा, शाप्रावि नदौरा, शाप्रावि खोदा, शामवि रामपुरा, शाप्रावि डबरपुरा।
नरवर में शामावि दिहायला, प्रावि सुनारी, मावि सोनहर, प्रावि करही, मावि दवरभाट, प्रावि कैरूआ, मावि फूलपुर, प्रावि मिहावर, प्रादि जुझाई, प्रावि टौरिया, प्रावि सुल्तानपुर।
कोलारस में प्रावि अटारा, मावि डेहरबारा, मावि कुदौनिया जागीर, प्रावि कांठी, प्रावि अमरपुर टपरा, प्राति काशीपुर, मावि लुकवासा।
शिवपुरी में प्रावि सिकरावदा, प्रावि सुभाषपुरा, प्रावि सिकरावदी, प्रावि बम्हारी, प्रावि डेंडरी, प्रावि जामखो, प्रावि भैसोरा, प्रावि रामाबसई, प्रावि महेशपुर, प्रावि सेवड़ा।
पिछोर में शा मावि बामौर डामरौन शामावि जराय, शमाति देवगढ़, शामावि खोड़, मावि चंदावनी, मावि काली पहाड़ी मावि तिवारी, प्रावि नयाखेद्ध, प्रावि पिपरौनिया, प्रावि गुरूकुदवाया।
खनियाधाना में मावि लहरी, मावि चमरौआ, प्रावि सिनावल कला, प्रावि रमपुरा, प्रावि चिरौना, प्रावि गूगरी, प्रावि गरैठा, प्रावि रहीं, प्रावि कपांरा, प्रावि कमालपुर, प्रावि देवखेड़ा, हाई स्कूल नदनवारा, प्रावि लोटन, प्रावि गुरैया, हाई स्कूल बूधोन राजापुर, प्रावि हुकुम पुर, कन्या प्रावि बामौरकला, मावि अहरावनपुर, प्रावि खरोदा, प्रावि खिरिया बामीर, प्रावि पचराई, प्रावि देवखरे, प्रावि दविया जगन, मावि काली पहाड़ी चंदेरी, प्रावि पिपरोदा आलम, प्रावि बंधारी, प्रावि नयागांव गूडर, प्रावि महुआ, मावि नयागांव पिपरा।
बदरवास में प्रावि टामकी, मावि बारई, प्रावि चंदौरिया, प्रावि मादा गणेश खेड़ा, प्रावि देकुआ, प्रावि सेसई, प्रावि धंधेरा, मावि अकाझिरी, प्रावि अकाझिरी, प्रावि दीवान की बामौर, मावि अटलपुर, मावि मांगरौल, मावि ठाठी, मावि सिंघारई, मावि अटारई, मावि अम्हारा।
करैरा में प्रावि उटवाहा, प्रावि लालपुर, प्रावि कारौठा, कन्या प्रावि दिनारा, प्रावि छितीपुर।