शिवपुरी में 85 फुट के रावण के पुतले का दहन, तीन स्थानों पर जलेगा आज दशानन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक दशहरा शिवपुरी सहित अंचल भर में धूमधाम से मनाया जाऐगा। शिवपुरी शहर में तीन स्थानो पर आज रामचंद्र भगवान रावण का वध करेगें। इसमें गांधी पार्क की रावण के पुतले की ऊंचाई 85 फुट है,वही शिवपुरी शहर के रावण दहन के मुख्य आकर्षण सिद्धेश्वर वाले रावण की ऊंचाई 51 फुट और काली माता मंदिर पर जो रावण के पुतले का दहन किया जाएगा उसकी ऊंचाई 40 फीट है।

73 साल से पंजाबी परिषद कर रहा है यह कार्यक्रम
शिवपुरी के सिद्धेश्वर मैदान पर पंजाबी परिषद पिछले 73 साल से रावण के पुतले का दहन करती आ रही है।  शहर के सिद्धेश्वर मैदान में पंजाबी परिषद द्वारा 51 फीट के रावण के पुतले का दहन होगा। पिछले साल समिति ने 45 फीट के पुतले का दहन किया था। रावण को आजाद खान ही कई सालों से बनाते आ रहे है। पुतला दहन कार्यक्रम 7.30 बजे रखा गया है। पंजाबी परिषद के अध्यक्ष इंद्रजीत चावल एवं महासचिव पुनीत भसीन ने बताया कि इस बार पंजाबी परिषद ने चल समारोह में मार्ग परिवर्तन किया गया है। चल समारोह आनंदपुर कुटिया जल मंदिर से शुरू होकर हंस बिल्डिंग, धर्मशाला रोड, मिर्ची बाजार, माधव चौक होते हुए सिद्धेश्वर मैदान पहुंचेगा। चल समारोह में दिल्ली से आए ढोल मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे। पंजाबी परिषद के चल समारोह में राम लक्ष्मण सीता की झांकियां सहित समाज के नन्हे मुन्ने भी महापुरुषों के रूप में नजर आएंगे।

मानव वेलफेयर सोसायटी करेगी 90 फुट के रावण दहन
शहर के गांधी पार्क में मानव वेलफेयर सोसायटी द्वारा 90 फीट के रावण के पुतले का दहन होगा। इसका समय रात 8 बजे रखा गया है। पिछले साल समिति ने 85 फीट के पुतले का दहन किया था। इस रावण के पुतले को संजय खान बनाते आ रहे हैं। सोसायटी द्वारा यह आयोजन पिछले चार साल से लगातार किया जा रहा है। यहां राम-रावण युद्ध में जो राम के पात्र में कलाकार होता है, वही रावण के पुतले का दहन करेगा। इसके अलावा शहर के काली माता मंदिर मैदान में नृसिंग समिति द्वारा 40 फीट के रावण का दहन किया जाएगा। इसका समय रात 9 बजे रखा गया है। पिछले साल भी समिति ने 40 फीट के पुतले का दहन किया था।