SHIVPURI NEWS - सफाई का टाइम टेबल बना,मुख्य बाजार में सुबह और कॉलोनी-मोहल्लो में दोपहर को

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शहर को स्वच्छ और साफ बनाए रखने के लिए एक ओर जहां लापरवाह सफाई कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है, वहीं दूसरी ओर शहर की सफाई व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है। अभी तक मुख्य बाजार में जो दोपहर के समय सफाई हुआ करती थी, वह सफाई अब सुबह के समय होगी।

वहीं वाडाँ में जो झाड़ू लगाई जाती थी, वह अब दोपहर के समय लगाई जाएगी। नपा के जिम्मेदार इसके पीछे का कारण बताते हुए कह रहे हैं कि इससे होगा यह है कि बाजार में जब सुबह दुकानदार 10-11 बजे अपनी दुकान खोला करेंगे तो उन्हें बाजार साफ मिलेगा। शहर की सड़कें सुबह से ही साफ दिखा करेंगी। हालांकि पार्षदों का कहना है कि दोपहर में वार्डो में झाडू लगने तक लोग अपने घरों का कचरा घर में ही थोड़े ही रखे रहेंगे। वह कचरे को सड़कों पर फेंकेंगे, ऐसे में वार्ड गंदे हुआ करेंगे।

इनका कहना हैं
महिलाएं घरों की सफाई सुबह नहाने से पहले ही कर लेती हैं, कचरा सुबह ही घर से बाहर निकाला जाता है। दोपहर तक वह कचरे वाले का इंतजार थोडे ही करेंगी। कचरा वार्ड की सड़कों पर फिकेगा, इससे वार्ड गंदे नजर आएंगे।
शशि आशीष शर्मा, नेता प्रतिपक्ष, नपा।

वाडों में सुबह के समय कचरा कलेक्शन के लिए गाड़ियां जाया करेंगीं। हमने 20 गाड़ियां पूरी तरह सही करवा ली हैं। सोमवार को इसकी समीक्षा करेंगे। इसके अलावा दस नई गाड़ियां खरीदने का प्रस्ताव भी है।
राजेश सक्सेना,एचओ,नपा