SHIVPURI NEWS - शहर मे बनेगी अब नई फीचर वाली 111 सडके,फुटपाथ, साइकिल ट्रैक, स्ट्रीट लाइटिंग

Bhopal Samachar

शिवपुरी। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल ने सडको की गुणवत्ता के साथ नई फीचर वाल सडके बनाने की गाइडलाइन जारी है। नई गाइड लाइन में रोड सेफ्टी के साथ सुरक्षित और टिकाऊ बनाने पर जोर दिया जा रहा है। शिवपुरी शहर में 111 सडके बनना प्रस्तावित है,इन 111 सडको की लागत 13.65 करोड़ रुपए है।

अब यह सभी रोड सेफ्टी के साथ बनेंगी। वहीं नई सड़कों के एस्टीमेट व डीपीआर में ग्रीन बेल्ट, पौध रोपण व रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर को अनिवार्य कर दिया है। सड़कों को खुदने से बचाने यूटिलिटी डक्ट्स का प्रावधान कर दिया है, जिसमें भूमिगत पानी, गैस लाइन, बिजली, फाइबर ऑप्टिकल तार बिछाने चैनल बनेंगे।

शिवपुरी शहर में 13.65 करोड़ लागत की करीब 111 सड़कें हैं जिनके टेंडर होने के बाद वर्क ऑर्डर जारी हैं। ऐसी सड़कें अब रोड सेफ्टी के साथ बनेंगी। वहीं दूसरा लेटर जिन सड़कों के टेंडरों की प्रक्रिया चल रही है और भविष्य में नई सड़कें बननी हैं, उनमें 22 बिंदुओं को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं। शिवपुरी हर में ऐसी 4.47 करोड़ की करीब 28 सड़कें शामिल हैं। अब तक सड़क निर्माण में गुणवत्ता के साथ ड्रेनेज का ध्यान नहीं रखा जा रहा है, जिससे सड़कें जल्द खराब हो रही हैं। इस कारण जनता को परेशानी होती है।

ग्रीन बेल्ट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर अनिवार्य
सड़क डीपीआर में कम से कम 5% पौधरोपण व हरित पट्टी विकास का प्रावधान रहेगा। सड़क किनारे ग्रीन बेल्ट डेवलपमेंट, पौधरोपण और रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर अनिवार्य किए हैं। जिन सड़कों के टेंडर लगे हैं और भविष्य में नई सड़कें बननी हैं, उनके सर्वेक्षण व डिजाइन में टोपोग्राफी सर्वे, सर्विस यूटिलिटी मैपिंग एवं ड्रेनेज डिजाइन पूर्ण व सटीक होना जरूरी है। डीपीआर में यूटिलिटी डक्ट्स का प्रावधान रहेगा।

गुणवत्ता : साइट पर ठेकेदार को लैब लगानी होगी
शहर में 111 सड़कें बननी है, जिसमें कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट में परफार्मेंस गारंटी, डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड आदि के प्रावधानों का कड़ाई से पालन कराना होगा। अनुबंध के तहत साइट पर ठेकेदार को लैब की स्थापना करनी होगी। कुल टेस्ट में से 10 से 20 प्रतिशत टेस्ट मोबाइल लैब से कराने हैं।

नई सड़कों में फुटपाथ, साइकिल ट्रैक
अब नई सड़कों में फुटपाथ, साइकिल ट्रैक, स्ट्रीट लाइटिंग, जंक्शन डिजाइन जरूरत अनुसार शामिल किया जाएगा। नई सड़कों में 10% रोड सेफ्टी का प्रावधान रहेगा। चौड़ी सड़कों पर कैरियाज-वे सर्विस लेन पर छोड़ व्हाइट टॉपिंग टेक्नोलॉजी लागू की जाएगी।

राजेश्वरी रोड से महल कॉलोनी की सड़क
पीएम गति शक्ति पोर्टल पर दर्ज होंगी सड़कें शहर में बनने वाली सड़कें पीएम गति
शक्ति पोर्टल से जीआईएस पर दर्ज होंगी। वहीं पारदर्शिता के लिए ई-नगर पालिका पोर्टल पर प्रोजेक्ट दर्ज करना अनिवार्य कर दिया है। कार्य की समय अवधि ठेकेदार की लागत पर ही बढ़ेगी।

नए निर्देशों के अनुसार अब सड़कों का निर्माण होगा
शहर में सड़क निर्माण को लेकर विभाग ने नए निर्देश जारी किए हैं। जिन सड़कों की टेंडर प्रक्रिया हो गई है, उनका निर्माण निर्धारित मापदंडों से कराएंगे। नई प्रस्तावित सड़कों के एस्टीमेट में भी प्रावधान किए हैं। रोड सेफ्टी के साथ ड्रेनेज, पौध रोपण, फुटपाथ, साइकिल ट्रैक आदि शामिल रहेगा। नए निर्देशों के अनुसार सड़कों का निर्माण होगा। -
सचिन चौहान, एई, नगर पालिका शिवपुरी


शिवपुरी में वार्ड अनुसार बनने वाली सड़कें व राशि
वार्ड क्रमांक 15 में 152.67 करोड़ की लागत से 15 सडके,वार्ड क्रमांक 1 में 2.02 करोड़ की लागत से 12 सडको का निर्माण,वार्ड क्रमांक 36 में 1.68 करोड से 18 सडको का निर्माण, वार्ड क्रमांक 13 में 1.53 करोड़ से 9 सडक,वार्ड क्रमांक 16 में 1.32 करोड़ से 5 सडक,वार्ड क्रमांक 11 में 1.14 करोड़ से 10 सडको का निर्माण,वार्ड क्रमांक 14 में 1.12 करोड़ से 10 सडको का निर्माण,वार्ड क्रमांक 9 में 96.12 लाख से 9 सडक,वार्ड क्रमांक 2 में 80.12 लाख से 7 सडको का निर्माण,वार्ड क्रमांक 22 में 65.43 लाख का 3 सडको का निर्माण,वार्ड क्रमांक 4 में 61.68 लाख से 7 सडको का निर्माण,वार्ड क्रमांक 17 में 55.36 लाख का 7 सडको का निर्माण,वार्ड क्रमांक 18 में 45.44 लाख से 4 सडको का निर्माण,वार्ड क्रंमाक 10 में 33.51 लाख का 3 सडको का निर्माण,वार्ड क्रमांक 21 में 29.46 लाख का 3 सडको का निर्माण, वार्ड क्रमांक 23 में 24.49 लाख का 4 सडको का निर्माण,वार्ड क्रमांक 20 में 19.80 लाख 1 सडका का निर्माण,वार्ड क्रमांक 24 में 14.73 लाख का 3 सडको का निर्माण,वार्ड क्रमांक 26 में 11.03 लाख से 3 सडको का निर्माण इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 8 में 7.26 लाख से 1 सडका का निर्माण होगा।