SHIVPURI NEWS - लवट्रयगंल, लिवइन में रहने के दौरान मौत हुई-आदतन ब्लैकमेलर है पति की प्रेमिका

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बीते मंगलवार को एक परिवार मृतक बेटे को न्याय दिलाने की आस से पहुंचे,जहां उन्होंने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि हमारे बेटे का 2 साल से जिस लड़की के साथ अफेयर था उसी ने उसे मौत के घाट उतार दिया,लेकिन पुलिस उस लड़की के साथ सम्मिलित लोगों पर मामला दर्ज नहीं कर रही हैं और ना ही पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही की हैं। पूरा परिवार बहुत ज्यादा परेशान है।  

जानकारी के अनुसार मृतक धर्मेन्द्र लोधी मृतक की पत्नी संगीता लोधी उम्र 27 साल निवासी अमोला तहसील करैरा ने बताया कि 27 सितबंर 2025 की दोपहर 12 बजे मेरे ससुर के पास सुरेन्द्र लोधी का फोन आया, कि तुम्हारे बेटे धर्मेन्द्र ने फांसी लगा ली। जिसके बाद हमारे पास धर्मेंद्र के पिता जी को फोन आया सुरेन्द्र लोधी को आपके लड़के धर्मेन्द्र फांसी लगा ली फिर सुरेन्द्र लोधी ने फोन पर रिस्तेदारो को सूचना दी, कि मेडिकल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम हुआ, हम सीधे वहां पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने हमारे कहे अनुसार एफआईआर दर्ज नहीं की। उनकी मर्जी से Fir की गई, जो कि पूर्ण रूप से गलत है। वहीं सुरेन्द्र लोधी से कहा गया कि तुम ज्यादा बोलोगे तो तुम्हारे ऊपर केस कर देंगे। इसलिए हम कहते है वैसा करो टी.आई. जितेन्द्र मावई और केदार दरोगा ने सुरेश लोधी को धमकाया।

वहीं यह बो आरोपी हैं जिन्होंने धर्मेन्द्र को मौत के घाट उतारा
उनके नाम क्रमशः 1. हरदीप परिहार 2. आशु परिहार 3. राजदीप परिहार जो की हरदीप की बहन है 4. बिट्टी जो की हरदीप की बहन है 5. छाया परिहार मुस्कान के साथी 5 लड़का व 5 लड़की जिनका नाम हम नहीं जानते 6. राजेश परिहार है 7. अन्नू परिहार 8.विवेक कोली 3 लोग राजेश, अन्नू परिहार, विवेक कोली तीनों ने 3,50,000/- रुपये हरदीप परिहार व मुस्कान परिहार को पैसे दिये।

पूरी प्लानिंग के साथ मारा गया धर्मेन्द्र को
वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र को पूरी प्लानिंग के साथ मारा गया हैं, उसके दो बच्चे हैं एक 10 साल का बेटा ध्रुव लोधी व दूसरा अभिषेक लोधी उम्र 7 साल वहीं पत्नी और माता-पिता हैं धमेन्द्र हमारे घर में अकेला ही कमाने वाला था। वहीं मृतक की पत्नी संगीता ने बताया कि जिस दिन मेरे पति की मौत हुई थी उसी रात्री 10:35 मिनट पर मेरी धर्मेन्द्र से बात हुई थी उसी बीच उन्होंने मुझे बताया था कि मुस्कान नाम की एक लड़की हैं जो कि मुझे शराब पिलाकर व खाना में जहर डालकर मारने का प्रयास कर रही हैं मैं बहुत डरा हुआ हूं वहीं इसके अलावा धर्मेन्द्र के अंतिम शब्द यह थे कि शायद अब यह हमारी अंतिम बात हो रही हैं जिसके बाद कभी नहीं होगी। मैं पूरी तरह से चंगुल में फंस चुका हूं। कुछ अन्य लोग भी उसके साथ में है।

पत्नी बोली मरने के बाद 14 कॉल आये मेरे फोन पर मुस्कान के
वहीं घटना घटित होने के बाद 14 कॉल मुस्कान के फोन से आये एक 1 बार उसने फोन उठा लिया और वह बोली कि मैंने जीवन भर के लिए तेरे खसम को मौत के घाट उतार दिया। जिसका नंबर भी मेरे पास मौजूद हैं, इसका नाम मुस्कान और हरदीप और भारती के नाम से जाना जाता है वहीं परिजनों ने बताया कि धर्मेन्द्र के पास एक सोने की चैन 8.50 तोले की व एक अंगूठी 1 तौले कम एक मोबाईल, एक पर्स जिसमें कुछ पैसे भी रखे थे गृहस्ती का सामान भी था फोन पर धमकी दी गई आपके परिवार के सारे लोगों को हम जान से मार देंगे अगर हमार नाम लिया तो अभी तक इन लोगों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई। पुलिस थाना इन लोगों से मिला हुआ हमें ऐसा संदेय है मुस्कान से साथ दो वर्ष से अफेयर था। जिसने मुझे अपने चंगुल में फसा लिया।

मुस्कान बनाती थी शादी का दबाव
वहीं मृतक की पत्नी ने बताया कि मुस्कान का कहना था कि तुम अपनी पत्नी को छोड़कर मुझसे शादी करो और मेरे साथ रहो,मेरे पति ने मना किया तो मुस्कान ने उनपर 376 और हरिजन एक्ट की कायनी अमोला थाना तहसील करैरा जिला शिवपुरी में करा दी गई थी। उसकी पूरी टीम ने धर्मेन्द्र को मौत के घाट उतार दिया इन लोगों के द्वारा षड्यंत्र योजना व साजिश कर बंद कमरे में पंखे से लटकाकर आत्महत्या करना बताया। वह पैसे लेती थी और ब्लैकमेल करती थी आदतन अपराधी थी।