SHIVPURI NEWS - पति छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गई निशा, पुलिस ने की तलाश शुरू

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा कस्बे से एक विवाहिता लापता है। परिजनों ने बताया कि निशा रजक 27 सितंबर को अपने तीन साल के बेटे को घर पर छोड़कर अचानक गायब हो गईं। पति भास्कर रजक की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भास्कर रजक ने बताया कि वह बस में कंडक्टर का काम करते हैं। करीब चार साल पहले उनकी शादी महाराष्ट्र के अलापल्ली निवासी निशा से हुई थी। शादी के बाद निशा दिनारा में उनके साथ रहने लगी थीं। दोनों का एक तीन साल का बेटा भी है।

भास्कर के अनुसार, घटना वाले दिन वह अपनी ड्यूटी पर गए हुए थे। जब उनकी भाभी ने घर पर निशा को नहीं पाया तो उन्होंने फोन पर भास्कर को इसकी जानकारी दी। उस समय निशा के झांसी में होने की बात कही गई थी, लेकिन उसके बाद से उनका मोबाइल बंद हो गया और कोई संपर्क नहीं हो पाया।

भास्कर का आरोप है कि निशा शादी से पहले से किसी युवक से बातचीत करती थी और अब उसी के साथ घर छोड़कर चली गई है। भास्कर रजक का कहना है कि उनका मासूम बेटा अपनी मां के बिना परेशान है। उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि उनकी पत्नी को जल्द से जल्द तलाश कर उन्हें न्याय दिलाया जाए।