शिवपुरी मे NEPOKID का काण्ड, ट्रेक्टर को छुड़ाने थाने जा पहुंचे विधायक पुत्र,हंगामा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। अभी हाल में ही विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर के लाडले पुत्र की बर्थडे पार्टी पर बिना अनुमति के 5 किलोमीटर लंबा रोड शो कर दिया गया। इस शो के कारण 5 घंटे ट्रैफिक जाम रहा और इस ट्रैफिक में जहां आम पब्लिक परेशान होती रही और 2 एंबुलेंस फस गई। अब कुछ ऐसा ही मामला शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा से मिल रहा है कि खनियाधाना क्षेत्र में एक भाजपा कार्यकर्ता का फर्सी पत्थर से भरा अवैध उत्खनन और परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर वन विभाग ने पकड लिया।

इस ट्रेक्टर के पकडे जाने से विधायक पुत्र नाराज हो गए और हंगामा करते हुए रेंजर पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने का प्रेशर बनाने लगे।  हालांकि अधिकारी किसी भी प्रकार के हंगामे की बात से इंकार कर रहे हैं।


जानकारी के अनुसार रविवार को खनियाधाना के रेंजर अरविंद भदौरिया ने एक भाजपा कार्यकर्ता मंगल लोधी का ट्रैक्टर अवैध पत्थर लाते हुए पकड़ा। उन्होंने रायल्टी व ट्रैक्टर के दस्तावेज मांगे तो ट्रैक्टर चालक न तो ट्रैक्टर के दस्तावेज उपलब्ध करवा पाया और न ही रायल्टी। इस पर रेंजर ने ट्रैक्टर जब्त कर खनियाधाना वन चौकी पर रखवा दिया। इस पूरे घटनाक्रम के उपरांत क्षेत्रीय विधायक प्रीतम लोधी के बेटे राकेश लोधी अपने समर्थकों के साथ खनियाधाना थाने पहुंचे और उन्होंने रेंजर पर आरोप लगाया कि रेंजर अरविंद भदौरिया ने उनके कार्यकर्ता मंगल लोधी के साथ लाठियों से मारपीट की है। ऐसे में उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाए।


पुलिस का कहना था कि मामले में ट्रैक्टर की जब्ती हुई है, किसी अधिकारी के खिलाफ ऐसे एफआइआर दर्ज नहीं की जा सकती। आप शिकायत कर दें, मामले की जांच करवा लेंगे। जांच उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इसके बाद राकेश लोधी की पुलिसकर्मियों से भी काफी बहस हो गई थी। इसके बाद पिछोर और मायापुर की पुलिस भी खनियाधाना थाने पर पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि आक्रोशित भीड़ ने वहां फी हंगामा किया गया।

इनका कहना हैं
यह पूरा मामला वन विभाग से संबंधित है, हमारे यहां वह थाने पर मारपीट की एफआइआर करवाने पहुंचे थे। हमने उन्हें बताया कि आप शिकायत कर दें। मामले की जांच करेंगे और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के साथ किसी भी तरह के विवाद की जानकारी मुझे नहीं है।
अमन सिंह राठौड़, एसपी शिवपुरी।

रेंजर ने हमारे कार्यकर्ता के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की थी। यह संविधान और कानून के विरूद्ध है। ऐसे में राकेश, रेंजर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने गया था। राकेश ने रेंजर पर एफआईआर के लिए आवेदन भी दिया है। हंगामा और पुलिस से अभद्रता के आरोप निराधार हैं।
प्रीतम सिंह लोधी, विधायक पिछोर