SHIVPURI NEWS: आम के पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी

Bhopal Samachar

पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी थाना सीमा में आने वाले एक गांव में खेत पर स्थित एक आम के पेड़ पर युवक की लाश लटकी मिली है। युवक सुबह खेत पर अपने काम से गया था,दोपहर उसकी लाश पेड़ पर लटकी मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाते हुए लाश को पीएम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार वेशी गांव मे रहने वाला राजेन्द्र कुशवाह उम्र 36 साल पुत्र तेजाराम आज सुबह खेत पर गया था। दोपहर के समय खेत के पडोसी ने देखा कि आम के पेड़ से राजेन्द्र कुशवाह की लाश लटकी है।

पुलिस की कार्रवाई एवं मर्ग कायम
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और प्राथमिक जांच करते हुए मर्ग कायम कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आत्महत्या के पीछे क्या कारण हो सकते हैं ,आर्थिक दबाव, पारिवारिक कलह या मानसिक अवसाद  या किसी अन्य वजह ने उसे इस कदम पर मजबूर किया।

परिजन व ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वे घटना से सदमे में हैं और उनके चेहरे पर भारी दुख छाया हुआ है। ग्रामीणों में चर्चा है कि राजेंद्र पिछले कुछ समय से तनाव में चल रहा था, लेकिन कोई लिखित शिकायत या संकेत सामने नहीं आया था।