SHIVPURI NEWS: गायत्री विरोध का हवन फिर शुरू, पहली आहुति राजू की, अब रिना-राजा और नीलम की

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष के विरोध का हवन फिर शुरू हो चुका है। इस हवन में पहली आहुति वार्ड क्रमांक 21 के पार्षद राजू गुर्जर ने अपना इस्तीफा कलेक्टर को देकर इस हवन मे पहली आहुति प्रदान कर इस आग को भड़का दिया है। अब सोमवार को 3 पार्षद और अपना इस्तीफा सोमवार को कलेक्टर को देने की घोषणा कर चुके है। तमाम विरोध के बाद भी पार्टी ने नगर पालिका अध्यक्ष को पद से नहीं हटाया और मामला धीरे धीरे शांत होने लगा था माना जा रहा है कि पार्टी ने सब कंट्रोल कर लिया है लेकिन पार्टी के द्वारा दिया गए समय सीमा के बाद भी अध्यक्ष पर कार्यवाही नहीं होने के बाद पार्षदों की सीने में धधक  रही आग फिर दिखने लगी है।

जैसा कि विदित है कि  नगर पालिका शिवपुरी में बतौर पार्षद चुनकर आए 18 लोगों ने 28 अगस्त को कलेक्टर के नाम इस्तीफा सौंप कर अपने दायित्वों का त्याग कर दिया। इस्तीफा देने वाले पार्षदों में सर्वाधिक 11 पार्षद भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत कर नगर पालिका पहुंचे थे। वहीं तीन ऐसे निर्दलीय पार्षद थे जो भाजपा के कार्यकर्ता हैं, परंतु परिस्थितिवश निर्दलीय चुनाव लड़कर नगर पालिका पहुंचे और बाद में भाजपा को अपना समर्थन प्रदान किया। वहीं इस्तीफा देने वाले चार पार्षद कांग्रेस के थे।

इन पार्षदों के इस्तीफे 3 सितंबर को कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने यह कहते हुए अस्वीकार कर दिए थे कि पार्षदों के इस्तीफा को कोई वास्तविक या प्रमाणिक कारण नहीं है। इस पूरे घटनाक्रम को सवा महीना बीच चुकाहै। भाजपा के असंतुष्ट पार्षदों को भाजपा संगठन द्वारा पार्षदों को दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कहकर, सिर्फ आश्वासन का लड्डू पकड़ाया जा रहा है।

कलेक्टर द्वारा भोपाल भेजे गए कार्रवाई के प्रतिवेदन को जांच के नाम पर दबा दिया गया है। इससे एक बार फिर से पार्षदों में रोष की स्थिति निर्मित हो गई है। पार्षद यह मानकर चल रहे हैं कि भाजपा पूरे मामले को जांच की आंच में तपाकर सिर्फ उन्हें बेवकूफ बनाने का काम कर रही है।

इसी के चलते अब पार्षदों ने ऐसे बाजिव कारण बताकर इस्तीफा देने का मन बना लिया है, जिससे उनके इस्तीफा स्वीकार हो सकें। इसी क्रम में 8 अक्टूबर को वार्ड-21 के पार्षद रघुराज उर्फ राजू गुर्जर ने निजी कारणों के चलते अपना इस्तीफा कलेक्टर के नाम आवक-जावक करवा कर सौंप दिया है।

अब सोमवार को वार्ड-9 की भाजपा पार्षद रितु रत्नेश जैन, वार्ड-11 की पार्षद नीलम अनिल बघेल, वार्ड 17 के भाजपा पार्षद राजा यादव, वार्ड-18 की पार्षद रीना कुलदीप शर्मा कलेक्टर को अपने पार्षद पद से त्यागपत्र संपिंगे। रितु जैन व उनके पति रत्नेश जैन का कहना है कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा देंगे और पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि सोमवार तक पार्षद पद से त्यागपत्र देने वाले पार्षदों की संख्या और भी बढ़ सकती है और यह संख्या एक दर्जन तक पहुंचने की भी संभावना है।