SHIVPURI NEWS: पति-पत्नी मे झगडा, करवा चौथ को पति लेटा ट्रेन के आगे, दो हिस्सों में मिला

Bhopal Samachar

बदरवास। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा में शुक्रवार की दोपहर एक युवक ट्रेन के आगे लेट गया जिससे उसके शरीर के दो हिस्से हो गए। युवक के परिजनों का कहना है कि उसकी पत्नी से उसका झगड़ा हुआ था इस कारण वह यह कदम उठा गया। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है।

मृतक की पहचान अशोकनगर जिले के बड़ी घुरवार निवासी जनक उम्र 47 साल पुत्र कोमल योगी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, जनक शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे बदरवास पहुंचा था। उसने गुजरी रेलवे ट्रैक पर सामने से आ रही पैसेंजर ट्रेन के आगे लेटकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विकास यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए थे।

परिजनों ने बताया कि मृतक विवाहित था और पिछले कुछ समय से उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। हालांकि, मृतक की पत्नी ने इस संबंध में फिलहाल कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।