विजयपुरम के सोमित अग्रवाल सहित 3 लोगों की जहर खाने से मौत,पढिए मामले

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में आत्महत्या के मामलों में वृद्धि चिंता का विषय बन गई है। शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में जहरीला पदार्थ खाने के बाद भर्ती कराए गए तीन व्यक्तियों की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने तीनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पहला मामला मगरौनी चौकी क्षेत्र के झंडापुरा गांव से संबंधित है। यहां 18 वर्षीय काजल आदिवासी ने 10 अक्टूबर को फसल में इस्तेमाल होने वाली दवा का सेवन कर लिया था। उसे तत्काल शिवपुरी मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां तीन दिन के इलाज के बाद शनिवार रात उसकी मृत्यु हो गई।

दूसरा मामला शहर की विजयपुरम कॉलोनी का है। 34 वर्षीय सोमित अग्रवाल ने शनिवार को सल्फास खा लिया था। गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी भी जान नहीं बचाई जा सकी।

सुरवाया थाना क्षेत्र के धुवानी गांव से तीसरा मामला सामने आया। यहां 35 वर्षीय मुकेश धाकड़ ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उन्हें भी मेडिकल कॉलेज लाया गया था, लेकिन डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद उनकी मौत हो गई।

इन तीनों ही आत्महत्या के प्रयासों के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने रविवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया है और परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि इन घटनाओं के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।