शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका ने अब सडको को समर्पित कचरा ना करे मंत्र का जनमानस का पाठ पढाते हुए एक कदम और आगे रख दिया है। आज नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा और सीएमओ इशांक धाकड़ सहित नगर पालिका के अमले ने मैनअली रोड स्वीपिंग मशीन का शिवपुरी के माधव चौक चौराहे पर डेमो दिया। यह मशीन स्वत:मानव बल से संचालित होगी और सडको पर जमी धूल का अपने अंदर संग्रहित करेगी।
सीएमओ इशांक धाकड़ ने बताया कि शिवपुरी की सडके अब धूल रहित होगी। यह मशीन जिसे मैनुअली रोड स्वीपिंग मशीन कहा जाता है यह किसी भी प्रकार के ईंधन से संचालित नहीं है यह मानव के वल से चलेगी,सफाई कर्मचारी को यह मशीन सडक पर चलानी है उसके बाद इस मशीन में लगे रोड स्वीपिंग चक्के अपने आप घूमेंगे और सड़क पर जमी धूल को अपने अंदर खीच लेगें एक मशीन लगभग 15 किलो धूल अपने अंदर समा लेगी यह एक प्रकार से बिना बिजली के चलने वाला वैक्यूम है।
ग्वालियर चंबल संभाग में शिवपुरी नगर पालिका पहली ऐसी पालिका है जिसने यह मशीनें मंगवाई है इस एक मशीन की कीमत 25 हजार है और अभी 8 मशीने मंगवाई है आगे 50 मशीन और मंगवाने का प्लान है। यह मशीन रोड डिवाइडर,चौराहों के कॉर्नर को साफ करने में सक्षम है,इससे फुटपाथ भी साफ होंगे जो आम तौर पर झाड़ू से पूरे क्लीन नही होते है। सड़क किनारे डिवाइडरो के पास धूल जो झाड़ू से साफ नही हाती है,वह इस मशीन से आसानी से साफ हो जाऐगी। अब शिवपुरी की सड़कों से धूल कम होगी। आज इन मशीनों से हमने माधव चौक चौराहे पर चलाकर डेमो देखा था। माधव चौक चौराहे के चारो ओर इस मशीन से सफाई की गई,इस मशीन ने कॉर्नर साफ कर दिए।
कुल मिलाकर आज नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा का पुतला पार्षदों ने फूंका था उसकी स्थान पर गायत्री शर्मा,सीएमओ इशांक धाकड सहित नपा के अमले ने स्वच्छता का अलख जलाया है,वही बताया जा रहा है कि आज पीआईसी की बैठक में पीआईसी ने सड़क साफ करने की बडी डेढ करोड की लागत वाली मशीन को किराए पर लेने की हरी झंडी दे दी है इस मशीन को दिपावली तक आने की उम्मीद है। इस मशीन के आने बाद शिवपुरी की सफाई के काम को और अधिक गति मिलेगी।
सीएमओ इशांक धाकड़ ने बताया कि शिवपुरी की सडके अब धूल रहित होगी। यह मशीन जिसे मैनुअली रोड स्वीपिंग मशीन कहा जाता है यह किसी भी प्रकार के ईंधन से संचालित नहीं है यह मानव के वल से चलेगी,सफाई कर्मचारी को यह मशीन सडक पर चलानी है उसके बाद इस मशीन में लगे रोड स्वीपिंग चक्के अपने आप घूमेंगे और सड़क पर जमी धूल को अपने अंदर खीच लेगें एक मशीन लगभग 15 किलो धूल अपने अंदर समा लेगी यह एक प्रकार से बिना बिजली के चलने वाला वैक्यूम है।
ग्वालियर चंबल संभाग में शिवपुरी नगर पालिका पहली ऐसी पालिका है जिसने यह मशीनें मंगवाई है इस एक मशीन की कीमत 25 हजार है और अभी 8 मशीने मंगवाई है आगे 50 मशीन और मंगवाने का प्लान है। यह मशीन रोड डिवाइडर,चौराहों के कॉर्नर को साफ करने में सक्षम है,इससे फुटपाथ भी साफ होंगे जो आम तौर पर झाड़ू से पूरे क्लीन नही होते है। सड़क किनारे डिवाइडरो के पास धूल जो झाड़ू से साफ नही हाती है,वह इस मशीन से आसानी से साफ हो जाऐगी। अब शिवपुरी की सड़कों से धूल कम होगी। आज इन मशीनों से हमने माधव चौक चौराहे पर चलाकर डेमो देखा था। माधव चौक चौराहे के चारो ओर इस मशीन से सफाई की गई,इस मशीन ने कॉर्नर साफ कर दिए।
कुल मिलाकर आज नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा का पुतला पार्षदों ने फूंका था उसकी स्थान पर गायत्री शर्मा,सीएमओ इशांक धाकड सहित नपा के अमले ने स्वच्छता का अलख जलाया है,वही बताया जा रहा है कि आज पीआईसी की बैठक में पीआईसी ने सड़क साफ करने की बडी डेढ करोड की लागत वाली मशीन को किराए पर लेने की हरी झंडी दे दी है इस मशीन को दिपावली तक आने की उम्मीद है। इस मशीन के आने बाद शिवपुरी की सफाई के काम को और अधिक गति मिलेगी।