शासकीय ITI शिवपुरी में प्लेसमेंट ड्राइव 15 अक्टूबर को

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) शिवपुरी में सुजुकी मोटर्स गुजरात प्राइवेट लिमि. द्वारा 15 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से ओपन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा।

प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी ने बताया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवपुरी में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में जॉइनिंग के समय 18 से 26 वर्षीय आयु के आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में 50 प्रतिशत अंको के साथ 50 प्रतिशत अंको के साथ आईटीआई उत्तीर्ण तथा 40 प्रतिशत अंको के साथ दसवीं उर्त्तीण एवं शारीरिक रूप से फिट आवेदक भाग ले सकते है।

प्लेसमेंट ड्राइव में फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एण्ड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई (ऑटोमोबाइल), ट्रैक्टर मशीनिस्ट से आईटीआई उत्तीर्ण आवेदक भाग ले सकते है। साक्षात्कार के लिए आवेदक को दसवीं, आईटीआई की अंकसूची एवं पहचान पत्र आदि की स्‍व सत्‍यापित छायाप्रतियां एवं एक पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लाना अनिवार्य है।

चयनित आवेदक का अप्रेंटिस स्टाइपेंड 19500 रूपए प्रतिमाह रहेगा। इसके उपरांत वेतनमान 25300 सीटीसी तथा वार्षिक वैधानिक बोनस रहेगा। जिसमें सब्सिडी वाला भोजन और छात्रावास, वर्दी, पीपीई, सुरक्षा जूते एवं कंपनी की नीति के अनुसार अवकाश की सुविधा रहेगी। अधिक जानकारी के लिए कैम्‍पस कोऑर्डिनेटर के मो. 9953002111, 9990724900 एवं 9560015542 पर संपर्क कर सकते है।