SHIVPURI NEWS: PDS माफिया की शिकायत की तो आदिवासियों से की मारपीट, FIR दर्ज

Bhopal Samachar

बैराड़। शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम ककरई में सरकारी तालाब पर कब्जे और राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत करने वाले आदिवासियों पर अब अत्याचार का मामला सामने आया है। बताया गया कि शिकायत के अगले ही दिन आरोपियों ने पीड़ितों पर हमला कर दिया।

जानकारी के अनुसार ग्रामीण आदिवासियों ने थाना बैराड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गुरुवार शाम करीब 5 बजे ग्राम ककरई की उचित मूल्य की दुकान पर राशन लेने गए थे। जहां पहले तो सेल्समैन पहलवान यादव ने राशन दे दिया, लेकिन कुछ देर बाद वापस ले लिया। विरोध करने पर पहलवान यादव, बल्लो यादव और प्रताप यादव ने जातिसूचक शब्दों से गाली देते हुए रामनिवास आदिवासी की लात-घूसों से मारपीट की, जिससे उसके सिर और कंधे में चोटें आईं। साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना के बाद ग्रामीण आदिवासियों ने बैराड़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गौरतलब है कि घटना से एक दिन पहले ही ग्राम के आदिवासी ग्रामीणों ने सहरिया विकास परिषद संगठन के माध्यम से शिकायत की थी कि गांव के तालाब पर कब्जा कर रास्ता बंद कर दिया गया है और सेल्समैन दो माह से राशन नहीं दे रहा। शिकायत के बाद प्रशासनिक टीम तहसीलदार,थाना प्रभारी बैराड़ सहित अमला मौके पर पहुंचे था। अधिकारियों ने आदिवासियों को राशन वितरण शुरू कराया और रास्ता खोलने का आश्वासन देकर लौट गए थे।

लेकिन प्रशासन के लौटते ही यह घटना हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह हमला उसी शिकायत की प्रतिक्रिया में किया गया है। अब आदिवासी समाज ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि आरोपी को सेल्समैन से हटाया जाए और किसी अच्छे व्यक्ति को यह जिम्मेदारी सौंपी जाए।

Virus-free.www.avast.com