बैराड। बैराड कस्बे के दूध डेयरी संचालक ने कलेक्टर को फूड इंस्पेक्टर की शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके द्वारा सैंपल पास करवाने के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत ली गई है। अब सैंपल फेल हो गया तो वह पैसे वापस नहीं कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार डेयरी संचालक कृष्णकांत पुत्र देवेंद्र सिंह गुर्जर ने फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ कलेक्टर को शिकायत दर्ज कराई है। जिसके अनुसार शिवपुरी में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर आशुतोष मिश्रा ने 28 जून 2024 को कृष्णकांत गुर्जर की माता रोड बैराड़ स्थित शीतला मां दूध डेयरी से दूध और क्रीम का सैंपल भरा था।
सैंपल भरने के बाद उससे 15 हजार रुपये इस बात के लिए कि सैंपल पास करवा देंगे। सैंपल फेल होने के चलते उसने फूड इंस्पेक्टर आशुतोष मिश्रा से बात की तो उन्होंने फिर से सैंपल टेस्ट करवाने के लिए मैसूर भेजने की सलाह दी और उससे दोबारा से रुपये लेकर सैंपल मैसूर भेजा गया।
वहां से भी सैंपल फेल होने पर दूध डेयरी संचालक पर 75 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। कृष्णकांत के अनुसार वह अब खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है। कृष्णकांत का कहना है कि उसने जब आशुतोष मिश्रा से जुर्माना होने के बाद उसके द्वारा लिए गए 15 हजार रुपये वापस मांगे तो उन्होंने पैसे वापस करने से इंकार कर दिया। इसी के चलते उसने अब कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को मामले की शिकायत दर्ज करवाई है।
इनका कहना हैं
कोई भी कुछ भी अनर्गल आरोप लगा सकता है। डेयरी संचालक कृष्णकांत के आरोप पूर्णत: निराधार हैं।
आशुतोष मिश्रा, फूड इंस्पेक्टर
शिकायत मेरे पास नहीं आई है
शिकायत अभी मेरे संज्ञान में नहीं आई है, मैं दिखवाता हूं। अगर कोई इस तरह से पैसे मांगता है तो इसके लिए लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू हैं, वहां शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
रवीन्द्र कुमार चौधरी, कलेक्टर शिवपुरी।
जानकारी के अनुसार डेयरी संचालक कृष्णकांत पुत्र देवेंद्र सिंह गुर्जर ने फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ कलेक्टर को शिकायत दर्ज कराई है। जिसके अनुसार शिवपुरी में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर आशुतोष मिश्रा ने 28 जून 2024 को कृष्णकांत गुर्जर की माता रोड बैराड़ स्थित शीतला मां दूध डेयरी से दूध और क्रीम का सैंपल भरा था।
सैंपल भरने के बाद उससे 15 हजार रुपये इस बात के लिए कि सैंपल पास करवा देंगे। सैंपल फेल होने के चलते उसने फूड इंस्पेक्टर आशुतोष मिश्रा से बात की तो उन्होंने फिर से सैंपल टेस्ट करवाने के लिए मैसूर भेजने की सलाह दी और उससे दोबारा से रुपये लेकर सैंपल मैसूर भेजा गया।
वहां से भी सैंपल फेल होने पर दूध डेयरी संचालक पर 75 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। कृष्णकांत के अनुसार वह अब खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है। कृष्णकांत का कहना है कि उसने जब आशुतोष मिश्रा से जुर्माना होने के बाद उसके द्वारा लिए गए 15 हजार रुपये वापस मांगे तो उन्होंने पैसे वापस करने से इंकार कर दिया। इसी के चलते उसने अब कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को मामले की शिकायत दर्ज करवाई है।
इनका कहना हैं
कोई भी कुछ भी अनर्गल आरोप लगा सकता है। डेयरी संचालक कृष्णकांत के आरोप पूर्णत: निराधार हैं।
आशुतोष मिश्रा, फूड इंस्पेक्टर
शिकायत मेरे पास नहीं आई है
शिकायत अभी मेरे संज्ञान में नहीं आई है, मैं दिखवाता हूं। अगर कोई इस तरह से पैसे मांगता है तो इसके लिए लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू हैं, वहां शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
रवीन्द्र कुमार चौधरी, कलेक्टर शिवपुरी।