शिवुपरी। शिवपुरी पीएम जन मन अभियान के तहत अत्यंत पिछड़ी जनजातीय समूहों के जीवन स्तर में सुधार करने के मामले में पूरे मप्र में शिवपुरी जिला अव्वल रहा है। यही कारण है कि आज शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए शिवपुरी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को दिल्ली में सम्मानित करेंगी।
खास बात यह है कि देश भर से सिर्फ पांच जिलों के कलेक्टर को सम्मानित किया जाएगा, जिनमें शिवपुरी कलेक्टर चौधरी शामिल हैं। जनमन योजना में सम्मिलित होने वाले जिलों में शिवपुरी मत्र का एकमात्र जिला है। कलेक्टर रविंद्र चौधरी को दिल्ली में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित
43130 जनमन आवास स्वीकृत किए गए जिनमें से 28585 बन कर तैयार हो चुके हैं।
पीएम ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सहरिया जनजाति बस्तियों में पहुंचने के लिए 207 प्रस्तावित रोड में से 86 स्वीकृत हो चुके हैं. जिनमें से 62 का कार्य प्रारंभ हो चुका है और 4 रोह पूर्ण हो चुके हैं।
मोबाइल मेडिकल यूनिट से 379 गांव के 70862 हितग्राही लाभान्वित हुए।
जिले में प्रस्तावित 18 छात्रावासों में से 13 स्वीकृत हो चुके हैं और 4 का काम प्रारंभ हो चुका है।
286 बसाहटों में 3768 हितग्राहियों को बिजली कनेक्शन दिए गए। 137 हितग्राहियों को ऊर्जीकृत करने का कार्य प्रगति पर है।
नल जल योजना के तहत 34578 परिवारों को पेयजल उपलब्ध करवाया गया है। 30229 परिवारों को दिसंबर 2025 तक पेयजल उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
83133 आयुष्मान कार्ड बनवाए गए।
सिकल सेल मिशन के तहत 206743 लोगों की स्क्रीन करवाई गई, जिमसे 13 पॉजिटिव पाए गए।
राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 74200 सैम्पलिंग की गई। 639 पॉजिटिव
पाए गए।
पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 2577 हितग्राही लाभ नित हुए।
7710 नवीन पात्रता पर्ची जारी की गई।
8820 उज्जवला कनेक्शन दिए गए।
पीएम किसान सम्मान निधि में 1267 नए हितग्राही जोड़े गए। अब कुछ 20142 हितग्राही हो गए।
पीएम जन मन के तहत 12152 जाति प्रमाणपत्र बनाए गए।
22400 जन्म प्रमाण पत्र बनाए।
47228 नए आधार कार्ड बनाए गए एवं
64182 आधार अपडेशन का कार्य किया गया।
क्रेडिट कार्ड से कृषि विभाग द्वारा 1844 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
पशुपालन विभाग द्वारा 235 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
पीएम जन धन योजना से 112143 हितग्राही लाभान्वित हुए।
पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना से 4271 हितग्राही लाभान्वित हुए।
पीएम सुरक्षा बीमा योजना से 16563 हितग्राही लाभान्वित हुए।
खास बात यह है कि देश भर से सिर्फ पांच जिलों के कलेक्टर को सम्मानित किया जाएगा, जिनमें शिवपुरी कलेक्टर चौधरी शामिल हैं। जनमन योजना में सम्मिलित होने वाले जिलों में शिवपुरी मत्र का एकमात्र जिला है। कलेक्टर रविंद्र चौधरी को दिल्ली में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित
43130 जनमन आवास स्वीकृत किए गए जिनमें से 28585 बन कर तैयार हो चुके हैं।
पीएम ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सहरिया जनजाति बस्तियों में पहुंचने के लिए 207 प्रस्तावित रोड में से 86 स्वीकृत हो चुके हैं. जिनमें से 62 का कार्य प्रारंभ हो चुका है और 4 रोह पूर्ण हो चुके हैं।
मोबाइल मेडिकल यूनिट से 379 गांव के 70862 हितग्राही लाभान्वित हुए।
जिले में प्रस्तावित 18 छात्रावासों में से 13 स्वीकृत हो चुके हैं और 4 का काम प्रारंभ हो चुका है।
286 बसाहटों में 3768 हितग्राहियों को बिजली कनेक्शन दिए गए। 137 हितग्राहियों को ऊर्जीकृत करने का कार्य प्रगति पर है।
नल जल योजना के तहत 34578 परिवारों को पेयजल उपलब्ध करवाया गया है। 30229 परिवारों को दिसंबर 2025 तक पेयजल उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
83133 आयुष्मान कार्ड बनवाए गए।
सिकल सेल मिशन के तहत 206743 लोगों की स्क्रीन करवाई गई, जिमसे 13 पॉजिटिव पाए गए।
राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 74200 सैम्पलिंग की गई। 639 पॉजिटिव
पाए गए।
पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 2577 हितग्राही लाभ नित हुए।
7710 नवीन पात्रता पर्ची जारी की गई।
8820 उज्जवला कनेक्शन दिए गए।
पीएम किसान सम्मान निधि में 1267 नए हितग्राही जोड़े गए। अब कुछ 20142 हितग्राही हो गए।
पीएम जन मन के तहत 12152 जाति प्रमाणपत्र बनाए गए।
22400 जन्म प्रमाण पत्र बनाए।
47228 नए आधार कार्ड बनाए गए एवं
64182 आधार अपडेशन का कार्य किया गया।
क्रेडिट कार्ड से कृषि विभाग द्वारा 1844 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
पशुपालन विभाग द्वारा 235 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
पीएम जन धन योजना से 112143 हितग्राही लाभान्वित हुए।
पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना से 4271 हितग्राही लाभान्वित हुए।
पीएम सुरक्षा बीमा योजना से 16563 हितग्राही लाभान्वित हुए।