पिछोर जनपद के सचिव का 10 हजार रु. लेने का वीडियो वायरल

Bhopal Samachar

पिछोर। पिछोर जनपद की ग्राम पंचायत गौचोनी निवासी किसान शिवचरण ने पंचायत सचिव सतीश भार्गव पर रुपए लेने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सचिव ने मंदिर चबूतरा व खेत तालाब की राशि दिलाने का वादा करके 10 हजार रुपए लिए। जब बकाया 93 हजार रु. की मांग की तो सचिव ने 40 हजार रु. और मांगे। शिवचरण ने मोबाइल पर रुपए लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

किसान ने बताया कि अप्रैल 2025 में एवरन लोधी के नाम पर खेत तालाब स्वीकृत हुआ था, जिसकी कुल लागत ₹1.82 लाख थी। अब तक 89 हजार रु. का भुगतान हो चुका है और बाकी बचे हैं। सचिव सतीश भार्गव ने आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है।

खाद के पैसे दे गया था
शिवचरण लोधी ने जो पैसे दिए हैं, वह मेरे घर पर खाद लेने के लिए दे गया था। अब वह मुझ पर झूठा आरोप लगा रहा है।
सतीश भार्गव, सचिव,

गौचोनी जांच कर कार्रवाई करेंगे
यह मामला मेरे संज्ञान आया है। वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। - नरेंद्र नरवरिया, सीईओ, जिपं पिछोर