शिवपुरी सिकंदरा बैरियर पर प्रभारी का आतंक, बैरिकेड फेंके और पत्थरबाजी, 2 घायल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना सीमा पर स्थित सिकंदरा बैरियर पर आरटीओ उड़नदस्ता प्रभारी अशोक शर्मा का वसूली का आतंक जारी है। प्रभारी ने बंद हो चुके सिकंदरा बैरियर पर बैरिकेड लगाकर वसूली शुरू कर दी है। इसी वसूली के विरोध में विरोध करने वाले लोगों ने बैरिकेड्स तक फेंक दिए। भ्रष्टाचार से त्रस्त लोगों ने पत्थर तक फेंके जाने की खबर मिल रही है। इस मामले में उड़नदस्ता प्रभारी अशोक शर्मा ने दिनारा थाने में एक शिकायती आवेदन भी दिया है।

जैसा कि विदित है राष्ट्रीय राजमार्ग 27 (NH 27) पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा  है। दोनों प्रदेशों की सीमा पर मध्य प्रदेश का आरटीओ चेक पोस्ट सिकंदरा था। केन्द्रीय शासन के आदेश के बाद इस आरटीओ चेक पोस्ट को बंद कर दिया गया था। व्यवस्था के लिए माल वाहन और बसों की चेकिंग के लिए आरटीओ के उड़न दस्ते बनाए गए थे,यह उडनदस्ते रोड पर चलते हुए वाहनो को चैक करेगें।

लेकिन सिकंदरा चेक पोस्ट पर केन्द्र शासन के नियमों को तोड़ते हुए अभी भी बैरिकेड लगाकर अवैध वसूली की जाती है। बैरिकेड लगाकर अवैध वसूली की बात उड़नदस्ता प्रभारी अशोक शर्मा ने स्वयं कबूल कर ली है। क्यो कि विवाद के बाद बैरिकेड्स फैकने और पत्थरबाजी की शिकायत आवेदन के रूप में दिनारा थाने को आवेदन सौंपा है।

बताया जा रहा है कि सिकंदरा चेक पोस्ट पर ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली जारी है,इन ट्रको को बैरिकेड लगाकर वसूली जारी थी। अवैध वसूली को लेकर विक्की केवट और भैययन लोहार से विवाद हो गया। इस विवाद में बैरिकेड्स तक फिक गए,मारपीट और पत्थरबाजी तक की नौबत आ गई। इस विवाद में उड़नदस्ते के प्राइवेट ड्राइवर प्रियांशु मिश्रा और एक रसोई कर्मचारी के साथ मारपीट की गई। दिनारा थाना प्रभारी रामेंद्र चौहान ने बताया कि चेक पोस्ट प्रभारी की ओर से आवेदन मिला है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

इससे पूर्व भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उड़नदस्ता प्रभारी अशोक शर्मा की अवैध वसूली की प्रताडना से तंग आकर एक ट्रक ड्राइवर ने सिकंदरा बैरियर पर फांसी लगाने की कोशिश भी की थी।