कठमई में गड्ढे में नहाते समय 10 साल के बच्चे की डूबने से मौत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी दिवाली के दिन गड्ढे में डूबने से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अपने बड़े भाई के संग नहाने गया था। मुरम उत्खनन के गड्ढे में पानी भरा होने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, कठमई निवासी आर्यन उम्र 10 साल पुत्र नारायण कुशवाह की 20 अक्टूबर की दोपहर करीब 12 बजे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। आर्यन अपने बड़े भाई के संग कठमई के सामने मुरम उत्खनन से हुए गड्ढे में नहाने गया था। दोनों भाइयों को तैरना नहीं आता था। इसलिए गहरे गड्ढे में आर्यन डूब गया। बताया जा रहा है कि पिता करीब 10 साल पहले ही छोड़कर गए। दोनों बच्चों का पालन-पोषण मां ही कर रही थी।