Shivpuri की बेटी आयुषी रघुवंशी का हुआ सिविल जज परीक्षा में चयन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। अपने जीवन में तय लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हरेक प्रतिभागी पूरे मनोयोग से अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रयास करता है और एक बार नहीं बल्कि वह असफलता को दरकिनार कर आगे बढ़कर पुन: तय लक्ष्य के लिए तैयारी करता है और आखिरकार लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद जो सुखानुभूति होती है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

कुछ इसी तरह का लक्ष्य हासिल किया शिवपुरी व्यापारिक, राजनीतिक एवं समाजसेवी रघुवंशी परिवार की बिटिया आयुषी रघुवंशी ने जिनका सिविल जज में चयन हुआ और सर्व समाज में हर्ष की लहर फैल गई। समाजसेवी श्रीमती प्रीति-मुकेश रघुवंशी की होनहार बिटिया आयुषी रघुवंशी का सिविल जज के लिए चयन हुआ है। वर्तमान में आयुषी रघुवंशी जयपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में मणिपाल यूनिवर्सिटी में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत है।

जैसे ही सिविल जज परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ वैसे ही समस्त रघुवंशी परिवार में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई और आयुषी की इस सफलता पर सभी ने अपनी ओर से बधाईयां प्रेषित की। आयुषी रघुवंशी के पिता मुकेश रघुवंशी बताते हैं कि शुरू से ही आयुषी ने सिविल जज के लिए लक्ष्य हासिल करते हुए स्वयं के माध्यम से ही तैयारी प्रारंभ की और वह लगातार पहली बार इस परीक्षा को देने के बाद प्री, मैंस और इंटरव्यू भी क्लीयर होने के साथ ही महज एक प्वाईंट से परीक्षा में असफल रही इसके बाद भी धैर्य नहीं छोड़ा और फिर से तैयारी करते हुए द्वितीय अटेम्प्ट दिया आखिरकार अपने तय लक्ष्य को हासिल करते हुए दूसरे अटेम्प्ट में सिविल जज के रूप में चयनित होकर अपनी सफलता को सभी के साथ सेलिब्रेट किया।

सुश्री आयुषी रघुवंशी की इस सफलता पर समस्त परिजनों सहित नगर के गणमान्य नागरिक, समाज बन्धुजन, शुभचिंतक सहित शहरवासी शामिल है उन्होंने सोशल मीडिया, व्यक्तिगत संपर्क करते हुए आयुषी एवं उनके परिजनों को बधाईयां प्रेषित की। बताया गया है कि इस दौरान आयुषी के द्वारा करीब कुछ पुस्तकों का लेखन भी किया गया ।