shivpuri news ,: ठंड के अटैक से बदल गया शिवपुरी के स्कूलों का समय

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर में ठंड के अटैक के कारण बच्चो के स्कूल समय कलेक्टर शिवपुरी ने बदल दिया है। वर्तमान समय में जिले का न्यूत्तम पारा 8 डिग्री पहुंच गया है जिससे सुबह सुबह छोटे छोटे बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी का सामना करना पडता है।

पारे के नीचे गिरने के कारण सुबह के समय कोहरा रहता है और सूर्यदेव भी  आराम से आसमान में उदय हो रहे है। कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र चौधरी ने स्कूलों के समय बदलने के आदेश जारी कर दिया है।

इस आदेश के अनुसार शिवपुरी जिले में सर्दी के मौसम के दृष्टिगत वर्तमान में ठंड में वृद्धि होने से छात्र-छात्राओ के स्वास्थय की द्वष्टि से जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय/अनुदान प्राप्त/सीबीएसई/आईसीएसई/नवोदय/केन्द्रीय/मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं में नर्सरी से कक्षा 5 वीं तक की वक्षायें प्रातः 9.00 बजे के बाद एवं कक्षा 6 वीं से 12 वी तक की कक्षायें प्रातः 6.30 बजे के बाद संचालित की जावे।