कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में सोमवार की रात जंगली जानवर की दस्तक से दहशत फैल गई। कस्बे के रामलीला मैदान क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय निवासी दिनेश पांडेय ने दो बार तेंदुआ देखने का दावा किया, जिसके बाद आसपास के लोगों में भय का माहौल बन गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और रात को ही सर्चिंग अभियान चलाया, लेकिन तेंदुआ नहीं मिला।
मंगलवार सुबह लोगों ने इलाके की मिट्टी पर ताज़े पगमाकं देखे, जिन्हें निवासी तेंदुए के बता रहे हैं। हालांकि कोलारस रेंजर गोपाल जाटव ने इन पगमाकं को तेंदुए के होने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पगमाकं किसी अन्य जानवर के प्रतीत हो रहे हैं, फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से सर्चिंग अभियान जारी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात भर पूरे इलाके में भय का माहौल बना रहा। कई घरों के लोगों ने बच्चों को बाहर निकलने नहीं दिया और सतर्कता बढ़ा दी। सुबह भी लोग समूह में ही बाहर निकले और क्षेत्र में वन विभाग की टीम गश्त करती रही। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से बचें, लेकिन सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध स्थिति की तुरंत सूचना दें।
मंगलवार सुबह लोगों ने इलाके की मिट्टी पर ताज़े पगमाकं देखे, जिन्हें निवासी तेंदुए के बता रहे हैं। हालांकि कोलारस रेंजर गोपाल जाटव ने इन पगमाकं को तेंदुए के होने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पगमाकं किसी अन्य जानवर के प्रतीत हो रहे हैं, फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से सर्चिंग अभियान जारी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात भर पूरे इलाके में भय का माहौल बना रहा। कई घरों के लोगों ने बच्चों को बाहर निकलने नहीं दिया और सतर्कता बढ़ा दी। सुबह भी लोग समूह में ही बाहर निकले और क्षेत्र में वन विभाग की टीम गश्त करती रही। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से बचें, लेकिन सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध स्थिति की तुरंत सूचना दें।