शिवपुरी। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले भर के हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूलों के परीक्षा परिणामों की समीक्षा शुरू कर दी है, ताकि वार्षिक परीक्षा के परिणामों में अपेक्षित सुधार किया जा सके। पिछले दो-तीन सालों से जिले का हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूल का परीक्षा परिणाम अपेक्षाओं के अनुसार नहीं आ रहा है। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने जिले भर के हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूलों के परीक्षा परिणामों की समीक्षा शुरू कर दी है।
डीईओ का कहना है कि अर्द्ध वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम आ चुके हैं। ऐसे में क्रमबद्ध तरीके से स्कूलों के प्राचार्यों को बुलाकर परीक्षा परिणाम की समीक्षा करते हुए यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि जिन विषयों के रिजल्ट बहुत अच्छे नहीं रहे हैं, उसका कारण क्या रहा है। इसके अलावा उनमें बेहतर करने के लिए क्या किया जा सकता है।
इस पर चर्चा की जा रही है। बकौल डीईओ श्रीवास्तव उनकी तरफ से भी शिक्षकों को टिप्स दिए जा रहे हैं कि वे वार्षिक परीक्षा परिणाम को कैसे बेहतर बना सकते हैं। डीईओ के अनुसार इसके अलावा वे प्राचार्यों को यह बता रहे हैं कि वे रिजल्ट को बेहतर करने के लिए बच्चों को पांच साल के प्रश्न पत्र हल करवाएं, उन्हें प्रश्न पत्र पढ़ावाएं और प्रश्न पत्र के ब्लू प्रिंट के संबंध में जानकारी दें, ताकि उन्हें यह बात समझ आए कि किस तरह के प्रश्न कितने अंक के आते हैं, आदि।
डीईओ का कहना है कि अर्द्ध वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम आ चुके हैं। ऐसे में क्रमबद्ध तरीके से स्कूलों के प्राचार्यों को बुलाकर परीक्षा परिणाम की समीक्षा करते हुए यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि जिन विषयों के रिजल्ट बहुत अच्छे नहीं रहे हैं, उसका कारण क्या रहा है। इसके अलावा उनमें बेहतर करने के लिए क्या किया जा सकता है।
इस पर चर्चा की जा रही है। बकौल डीईओ श्रीवास्तव उनकी तरफ से भी शिक्षकों को टिप्स दिए जा रहे हैं कि वे वार्षिक परीक्षा परिणाम को कैसे बेहतर बना सकते हैं। डीईओ के अनुसार इसके अलावा वे प्राचार्यों को यह बता रहे हैं कि वे रिजल्ट को बेहतर करने के लिए बच्चों को पांच साल के प्रश्न पत्र हल करवाएं, उन्हें प्रश्न पत्र पढ़ावाएं और प्रश्न पत्र के ब्लू प्रिंट के संबंध में जानकारी दें, ताकि उन्हें यह बात समझ आए कि किस तरह के प्रश्न कितने अंक के आते हैं, आदि।