shivpuri news : रवीन्द्र & वॉच कंपनी के संचालक पर दुकान में हमला,विवाद में सिर फाड दिया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के माधव चौक चौराहे पर स्थित रविन्द्र एंड वॉच कंपनी दुकान पर 2 युवकों ने विवाद करते हुए दुकान पर तोडफोड करते हुए हमला कर दिया। इस हमले में दुकान मालिक के छोटे भाई का सिर फट गया है।  कर्मचारियों के यहां भी मारपीट से चोटे आई है। हमलावर इतने बेखौफ होकर मारपीट कर रहे थे,जब तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच गई। यह मारपीट का पूरा मामला दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है इस हमले के विरोध में माधव चौक चौराहे की आधी दुकान बंद रही है। इस हमले की जानकारी मिलते ही शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन सिटी कोतवाली पहुंच गए थे। हमला करने वाले युवको को पब्लिक और पुलिस ने  "आनस्पोट"   ही पकड़ लिया था।


मोबाइल विवाद ने ली खौफनाक शक्ल
दुकान संचालक रविंद्र गोयल ने बताया कि लगभग 15 माह पूर्व सनी कर्मावत दुकान पर एक मोबाइल रिपेयरिंग के लिए डाल गए थे। उसके बाद यह दीपावली पर यह आए उस समय दुकान की सफाई चल रही थी तो इनसे कहा गया कि दिपावली के बाद आना आप अपना मोबाइल ले जाना। सनी का मोबाइल को निकाल कर रख दिया गया था।

आज सुबह 11 बजे सनी कर्मावत अपने एक और अन्य साथी कर्मावत के साथ बुलेट से आया और सीधे दुकान के कर्मचारी से विवाद करने लगा। इस विवाद को देखकर मे इनके पास पहुंचा और इनसे कहा कि जो भी बात है उसे आराम से कर सकते है लेकिन इन लोगों ने अभद्रता शुरू कर दी। दुकान पर काम करने वाले लडके की कॉलर पकडकर खीच लिया और उसकी मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट मे बीच मे गया तो मेरे साथ भी अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगे। इसी बीच मेरे छोटा भाई विवेक अग्रवाल बीच बचाव करने आया तो सनी कर्मावत ने जेब मे से कुछ हथियार जैसा निकाला और उसके सिर में मार दिया,जिससे उसका सिर फट गया।

मारपीट के बाद भी जान से मारने की धमकी देते रहे
बताया जा रहा है कि बेडिया समाज के उक्त युवक बीच चौराहे पर मारपीट करने के बाद भी वहां से भागे नही,सडक पर चिल्ला चिल्लाकर जान से मारने की धमकी दे रहे है। इस घटना के बाद वहां अन्य व्यापारियों की भीड गल गई और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई,पब्लिक और पुलिस ने तत्काल दोनों युवको को पकड़ लिया। कोतवाली पहुंच व्यापारियो ने पुलिस से कहा ऐसे दिन दहाडे हमलावरों के मनोबल तोड़ने के लिए इनका जुलूस निकालना चाहिए। दोनो युवक फतेहपुर क्षेत्र के बताए जा रहे है।

विधायक देवेन्द्र जैन भी पहुंचे मौके पर बोले ऐसी बीमारी जड़ से खत्म होनी चाहिए
मामला गंभीर देखते हुए शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन भी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने टीआई कृपाल सिंह से कहा कि शहर में ऐसी गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ऐसी बीमारी को जड़ से खत्म होना चाहिए, इन गुंडों को सख्त सजा दीजिए। पुलिस अपनी भूमिका मजबूती से निभाए। हम शहर में गुंडागर्दी नहीं होने देंगे।

पुलिस बोली - हम व्यापारियों के साथ हैं
टीआई कृपाल सिंह ने आश्वस्त किया कि वे व्यापारियों के साथ हैं और आरोपियों पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने हमलावरों पर कड़ी धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाऐगा।