करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना सीमा में आने वाले रामनगर गधाई में बीते रविवार को गाँव में निवास करने वाले युवकों ने करैरा थाने मे पदस्थ सब-इंस्पेक्टर सहित पुलिस पार्टी पर पथराव कर दिया। इस घटना में सब इंस्पेक्टर की सिर में चोट लगी है। मामला डॉ अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था।
जानकारी के अनुसार रामनगर गधाई में रविवार की सुबह डॉ. अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक संदिग्ध युवक को पकड़कर ले जा रही थी। इस दौरान कुछ लोगों ने रास्ते में पुलिस को रोक लिया और कहा कि मूर्ति किसने तोड़ी है, उसे हमें सौंपों ताकि हम उससे पूछताछ करें।
पुलिस ने कहा कि आप थाने आकर अपनी बात रखें। इससे नाराज होकर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में करैरा थाने के सब-इंस्पेक्टर राधेश्याम के सिर में चोट लगी। पुलिस ने पथराव में शामिल 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। साथ ही, मूर्ति क्षतिग्रस्त करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भी अलग से कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार रामनगर गधाई में रविवार की सुबह डॉ. अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक संदिग्ध युवक को पकड़कर ले जा रही थी। इस दौरान कुछ लोगों ने रास्ते में पुलिस को रोक लिया और कहा कि मूर्ति किसने तोड़ी है, उसे हमें सौंपों ताकि हम उससे पूछताछ करें।
पुलिस ने कहा कि आप थाने आकर अपनी बात रखें। इससे नाराज होकर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में करैरा थाने के सब-इंस्पेक्टर राधेश्याम के सिर में चोट लगी। पुलिस ने पथराव में शामिल 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। साथ ही, मूर्ति क्षतिग्रस्त करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भी अलग से कार्रवाई की जा रही है।