Shivpuri News: अपहरण का आरोपी पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार, खोज जारी

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी पुलिस हिरासत से गुरुवार को फरार हो गया है। आरोपी को हाल ही में 'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत जयपुर से नाबालिग पीड़िता के साथ बरामद किया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

जयपुर से नाबालिग के साथ हुआ था बरामद
जानकारी के अनुसार, 28 अक्टूबर को एक ग्रामीण ने अपनी 17 वर्षीय बेटी के घर से गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों के संदेह के आधार पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। रन्नौद थाना पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों की मदद से नाबालिग को आरोपी अरुण आदिवासी के साथ जयपुर के कालाडेरा क्षेत्र से सुरक्षित बरामद कर लिया था। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में रखा गया था।

सुबह फ्रेश होने ले गए, धक्का देकर भागा
थाना रन्नौद में पदस्थ सैनिक रमेश चंद्र आदिवासी द्वारा दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 6 नवंबर की सुबह की है। आरोपी को 'फ्रेश होने' के बहाने पुलिसकर्मी बाहर ले गए थे। इसी दौरान आरोपी ने पुलिसकर्मियों को धक्का दिया और मुख्य गेट से बाहर सड़क की ओर भाग निकला। पुलिस जवानों ने उसका पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया।

आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना तत्काल थाना प्रभारी को दी गई। इसके बाद आसपास के क्षेत्रों में आरोपी की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है।