Shivpuri News: जाखनौद वाले विक्रम यादव की सड़क एक्सीडेंट में मौत

Bhopal Samachar

बैराड। शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र में बैराड़-पोहरी मार्ग पर रविवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में जाखनोद गांव के 25 वर्षीय युवक विक्रम यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पोहरी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, मृतक विक्रम यादव पुत्र रामकरण यादव बैराड़ स्थित एक वेयर हाउस में काम करता था। रविवार रात वह अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से जाखनौद स्थित अपने घर लौट रहा था।

बेहटा बेहटी गांव के पास हुई जोरदार टक्कर
इसी दौरान, बेहटा बेहटी गांव के पास सामने से आ रही एक अन्य तेज रफ्तार बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि विक्रम के सिर में गंभीर चोटें आईं।

अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
हादसे के बाद विक्रम को तत्काल पोहरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी
दूसरी बाइक पर सवार दोनों घायल युवकों का शिवपुरी जिला अस्पताल में उपचार जारी है। पोहरी पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया।