करैरा। पत्नी को लेने ससुराल आ रहे युवक की हादसे में मौत हो गई। मोहना के ग्राम दौरार निवासी युवक अपनी पत्नी को लेने बाइक से करैरा आ रहा था। रास्ते में हार्वेस्टर ने टक्कर मार दी। पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मोहना के ग्राम दौरार निवासी हल्के जाटव उम्र 25 साल पुत्र रामकिशन जाटव की रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। हल्के जाटव की ससुराल करैरा में है। वह पत्नी को लेने बाइक से करैरा आ रहा था। नरवर से करैरा जाते समय इंदरगढ़ आदिवासी टपरा के पास हार्वेस्टर क्रमांक यूपी 22 बीजी 7004 ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मोहना के ग्राम दौरार निवासी हल्के जाटव उम्र 25 साल पुत्र रामकिशन जाटव की रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। हल्के जाटव की ससुराल करैरा में है। वह पत्नी को लेने बाइक से करैरा आ रहा था। नरवर से करैरा जाते समय इंदरगढ़ आदिवासी टपरा के पास हार्वेस्टर क्रमांक यूपी 22 बीजी 7004 ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।