शिवपुरी। शिवपुरी शहर में स्थित ऐतिहासिक एवं रमणीय पर्यटन स्थल भदैया कुंड पर शनिवार की सुबह स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, नगर पालिका शिवपुरी की टीम, सीआरपीएफ जवान तथा स्थानीय नागरिक, गणेशा ब्लेस्ड स्कूल के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना तथा पर्यटन स्थलों को स्वच्छ और आकर्षक बनाए रखने का संदेश देना रहा। सभी प्रतिभागियों ने श्रमदान करते हुए परिसर में सफाई की तथा प्लास्टिक अपशिष्ट और कचरे को हटाने का कार्य किया। नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने भी सक्रिय रूप से श्रमदान में भाग लेकर उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण, सार्वजनिक स्थानों तथा पर्यटन स्थलों को स्वच्छ रखने की अपील की गई। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान को निरंतर चलाने का संकल्प लिया और सभी से अपने आसपास सफाई बनाए रखने का आग्रह किया।