शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पंचायतों में अंधा भ्रष्टाचार किया जा रहा है,इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हमें बदरवास जनपद की ग्राम पंचायत बिजरौनी में देखने को मिला है। इस पंचायत के सचिव और सरपंच ने एक लाख 13 हजार 750 रुपये का सामान खरीदा है,लेकिन क्या खरीदा है यह अज्ञात है। लेकिन इसका बिल पंचायत में लगा और इसका भुगतान भी कर दिया है। भुगतान वाली फर्म निर्माण सामग्री विक्रय करती है,अब इस अज्ञात सामान का निर्माण भी अज्ञात होगा लेकिन पंचायत स्तर से शुरू हुए इस घोटाले को बदरवास जनपद में बैठे अधिकारी भी पकड़ नहीं सके और इसका लाखों रुपए का भुगतान कर दिया।
बदरवास जनपद पंचायत बिजरौनी की वही खातो में हेमा इंडस्ट्रीज एवं बिल्डिंग मटेरियल का एक बिल का भुगतान हुआ है। इस बिल में राशि एक लाख 13 हजार 750 रुपये रूपए स्पष्ट दिखाई दे रही है। लेकिन उक्त राशि से फर्म ने पंचायत को क्या सामान बेचा है वहां कुछ भी स्पष्ट नहीं है इस बिल पर जीएसटी नंबर भी अंकित नहीं है।
खास बात यह है कि हेमा इंडस्ट्रीज एवं बिल्डिंग मटेरियल का संचालन हिंदुस्तान होटल के पास मानीपुर कोलारस में किया जा रहा है और 40 किलोमीटर दूर बिजरौनी ग्राम पंचायत में यह फर्म बिल लगाकर लाखों की राशि का आहरण कर रही है। प्रथम दृष्टया यह बिल पूरी तरह फर्जी प्रतीत हो रहा है। इस बिल में न तो जीएसटी का उल्लेख है।
हेमा इंडस्ट्रीज एण्ड बिल्डिंग मटेरियल के इस बिल पर लिखा है कि हमारे यहां रेत गिट्टी, लोहा, सरिया, सीमेंट, ईट, माचल, कोटाम्टोन, टाईल्स, खण्डा, बोल्डर, आदि के थोक एवं रिज विक्रेता एवं ऑर्डर सप्लायर।
पंचायत में लगाया गया बिल
उक्त फर्म संचालक एक महिला के नाम पर किया जा रहा है। इस प्रकार के फर्जी दस्तावेजों पर ग्राम पंचायत को बड़ी मात्रा में हर प्रकार की निर्माण की सामग्री सप्लाई करने का दावा कर रहा है। यह फर्म सीमेंट, गिट्टी, रेत, लोहे की सामग्री सहित सभी प्रकार की सामग्री की सप्लाई कर रही है। इस संबंध में जब पंचायत के जिम्मेदारों से बात की गई तो उनका कहना था कि वह मामले को दिखलाएंगे, अगर गलत भुगतान किया गया है, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बदरवास जनपद पंचायत बिजरौनी की वही खातो में हेमा इंडस्ट्रीज एवं बिल्डिंग मटेरियल का एक बिल का भुगतान हुआ है। इस बिल में राशि एक लाख 13 हजार 750 रुपये रूपए स्पष्ट दिखाई दे रही है। लेकिन उक्त राशि से फर्म ने पंचायत को क्या सामान बेचा है वहां कुछ भी स्पष्ट नहीं है इस बिल पर जीएसटी नंबर भी अंकित नहीं है।
खास बात यह है कि हेमा इंडस्ट्रीज एवं बिल्डिंग मटेरियल का संचालन हिंदुस्तान होटल के पास मानीपुर कोलारस में किया जा रहा है और 40 किलोमीटर दूर बिजरौनी ग्राम पंचायत में यह फर्म बिल लगाकर लाखों की राशि का आहरण कर रही है। प्रथम दृष्टया यह बिल पूरी तरह फर्जी प्रतीत हो रहा है। इस बिल में न तो जीएसटी का उल्लेख है।
हेमा इंडस्ट्रीज एण्ड बिल्डिंग मटेरियल के इस बिल पर लिखा है कि हमारे यहां रेत गिट्टी, लोहा, सरिया, सीमेंट, ईट, माचल, कोटाम्टोन, टाईल्स, खण्डा, बोल्डर, आदि के थोक एवं रिज विक्रेता एवं ऑर्डर सप्लायर।
पंचायत में लगाया गया बिल
उक्त फर्म संचालक एक महिला के नाम पर किया जा रहा है। इस प्रकार के फर्जी दस्तावेजों पर ग्राम पंचायत को बड़ी मात्रा में हर प्रकार की निर्माण की सामग्री सप्लाई करने का दावा कर रहा है। यह फर्म सीमेंट, गिट्टी, रेत, लोहे की सामग्री सहित सभी प्रकार की सामग्री की सप्लाई कर रही है। इस संबंध में जब पंचायत के जिम्मेदारों से बात की गई तो उनका कहना था कि वह मामले को दिखलाएंगे, अगर गलत भुगतान किया गया है, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।