shivpuri news : सोशल पर ब्राह्मण और गहोई समाज को गालिया,थाने पहुंचे-FIR की मांग

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर थाने में आज बुधवार को पिछोर कस्बे सहित पिछोर क्षेत्र के ब्राह्मण समाज और गहोई समाज के लोग एकत्रित होकर पहुंचे। इस लोगों को मांग थी कि दो दिन पूर्व  चंदन सिंह लोधी नामक  एक व्यक्ति ने ब्राह्मण समाज एवं गहोई समाज को गाली गलौज की एवं जान से मारने की धमकी दी जिससे ब्राह्मण समाज एवं गहोई समाज के लोगों में काफी आक्रोश है और इसी बात को लेकर ब्राह्मण समाज एवं गहोई समाज के सभी लोग थाने पहुंचे और चंदन सिंह लोधी पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की।

गहोई समाज के अध्यक्ष मनीराम गुप्ता जी ने बताया कि 2 दिन पहले कृषि उपज मंडी में चंदन सिंह लोधी सार्वजनिक रूप से गहोई समाज एवं ब्राह्मण समाज को गाली गलौज की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है हम सभी को बहुत ही आहत पहुंची है जिससे ब्राह्मण समाज एवं हमारा गहोई समाज काफी नाराज है और हम चाहते हैं कि चंदन सिंह लोधी पर पुलिस द्वारा कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए और उसे गिरफ्तार किया जाए।

ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि हिरदेश पाठक ने बताया कि सोशल मीडिया पर चंदन सिंह लोधी ने ब्राह्मण समाज एवं गाहोई समाज को गंदी-गंदी गालियां दी है और जान से मारने की धमकी दी है जिससे हम सभी आक्रोशित हैं हम चाहते हैं कि थाना प्रभारी द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत चंदन सिंह लोधी पर कार्रवाई की जाए एवं उसकी गिरफ्तारी की जाए ।