Shivpuri News: कोलारस की नाबालिग दिल्ली से बरामद, आरोपी की पत्नी बनकर रह रही थी

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र की 16 वर्षीय नाबालिग को पुलिस ने दिल्ली से सुरक्षित बरामद कर लिया। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड़ के निर्देश पर मुस्कान अभियान के तहत की गई।

कैसे हुआ मामला दर्ज
30 अक्टूबर 2025 को नाबालिग के पिता ने बदरवास थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी 28–29 अक्टूबर की रात घर से अचानक गायब हो गई। पुलिस ने मामले में अप.क्र. 297/2025 दर्ज किया और बीएनएस की धारा 137(2) के तहत जांच शुरू की।

दिल्ली से मिली लोकेशन
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लड़की को दिल्ली के विकास नगर इलाके में रखा गया है। इसके बाद बदरवास थाना पुलिस की टीम 24 नवंबर को दिल्ली पहुंची और नाबालिग को माता-पिता की मौजूदगी में बरामद किया।

नाबालिग ने बयान दिया कि सत्यभान गुर्जर उसे शादी का झांसा देकर घर से ले गया था और दिल्ली में पति-पत्नी की तरह रख रहा था। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने केस में और भी गंभीर धाराएं जोड़ दीं, जिनमें बीएनएस की धारा 64(2)m, 87, पॉक्सो एक्ट की धारा 5(L)/6 और एससी-एसटी एक्ट की धाराएं शामिल हैं।

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार
पुलिस ने 26 नवंबर 2025 को आरोपी सत्यभान गुर्जर (20 वर्ष), निवासी प्रतापपुरा (थाना रिठौरा, मुरैना) को गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।