शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस में बैटरी दुकान से हुई चोरी के मामले में दुकानदार की सक्रियता से दो आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। मामला कोलारस नए बस स्टैंड के सामने एबी रोड स्थित लक्ष्मी बैटरी सर्विस का है, जहां 16 नवंबर को 26,900 रुपये की चोरी हुई थी।
दुकान मालिक राजकुमार लोधी ने बताया कि घटना वाले दिन दोपहर में तबीयत खराब होने के कारण वे दुकान में ही सो गए थे। जब शाम करीब 4:30 बजे वे उठे तो देखा कि पैसे रखने वाली पेटी खुली हुई थी और नकदी गायब थी।
सीसीटीवी फुटेज देखने पर आरोपियों का पता चला
सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि दोपहर करीब 3:45 बजे दो युवक दुकान में घुसकर पेटी से पैसे चुरा रहे थे। शुरुआती जांच में दोनों की पहचान नहीं हो सकी थी, इसलिए तुरंत एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई।
राजकुमार लोधी ने खुद चोरी का सुराग ढूंढने का फैसला किया। कई लोगों से पूछताछ और तलाश के बाद उन्होंने सीसीटीवी में दिख रहे दोनों युवकों की पहचान पुरानी शिवपुरी के आसिफ खान और विक्की सोनी के रूप में की। जानकारी पुलिस को देने पर कोलारस थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अब दोनों की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।
दुकान मालिक राजकुमार लोधी ने बताया कि घटना वाले दिन दोपहर में तबीयत खराब होने के कारण वे दुकान में ही सो गए थे। जब शाम करीब 4:30 बजे वे उठे तो देखा कि पैसे रखने वाली पेटी खुली हुई थी और नकदी गायब थी।
सीसीटीवी फुटेज देखने पर आरोपियों का पता चला
सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि दोपहर करीब 3:45 बजे दो युवक दुकान में घुसकर पेटी से पैसे चुरा रहे थे। शुरुआती जांच में दोनों की पहचान नहीं हो सकी थी, इसलिए तुरंत एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई।
राजकुमार लोधी ने खुद चोरी का सुराग ढूंढने का फैसला किया। कई लोगों से पूछताछ और तलाश के बाद उन्होंने सीसीटीवी में दिख रहे दोनों युवकों की पहचान पुरानी शिवपुरी के आसिफ खान और विक्की सोनी के रूप में की। जानकारी पुलिस को देने पर कोलारस थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अब दोनों की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।