Shivpuri News: फोरलेन सडक पर नीरज मरा हुआ मिला, मोहना से लौट रहा था

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सांकरे वाले हनुमान मंदिर के पास एनएच-46 पर अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही सुभाषपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नीरज रजक पिता राधेलाल रजक, निवासी सिरसौद थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार, नीरज किसी काम से मोहना गया था और लौटते वक्त यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरुवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया। फिलहाल, पुलिस हादसे के लिए जिम्मेदार अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी है।