Shivpuri News: इण्डियन पेट्रोल पंप के पास शासकीय स्कूल के प्रिसिंपल का एक्सीडेंट, शिक्षक भी घायल

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इण्डियन पेट्रोल पंप पर प्रिंसिपल की बाइक में सामने से लापरवाही से आ रहे बाइक चालक ने मारी जोरदार टक्कर, वहीं इस टक्कर में प्रिंसिपल व अतिथि शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, घायलों को तत्काल शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया,लेकिन वहां से प्रिंसिपल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। अभी फिलहाल दोनों का उपचार जारी हैं।

जानकारी के अनुसार दिनेश शाक्य पुत्र दौजीराम शाक्य उम्र 48 साल निवासी न्यू अशोक कालोनी मुरार थाना थाटीपुर ग्वालियर हाल गणेश धाकड़ का मकान जगतपुर कोलारस ने बताया कि 11 नवंबर 2025 की शाम करीब 4:30 बजे की बात हैं मैं तथा गजेन्द्र सिंह गोलिया दोनों लोग शासकीय माध्यमिक विद्यालय लेवा से पढ़ाकर गजेन्द्र सिंह गोलिया की प्लेटिना मोटरसाइकिल से कोलारस आ रहे थे तभी मैं मोटरसाइकिल चला रहा था गजेन्द्र मेरे पीछे बैठा था जैसे ही मैं इण्डियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने रोड पर सिंघराई आये।

तो सामने से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 33 एमजी 7961 का चालक ने सीधे लापरवाही से हमारी बाइक में टक्कर मार दी,जिससे हम दोनों वहां गिर गये। गिरने की वजह से मेरे दाहिने तरफ गाल में, भौंह में बांये हाथ के पंजा में, दाहिने तरफ घुटने में चोटे आई तथा पीछे बैठे गजेन्द्र सिंह गोलिया को पीछे कमर में, पीठ में, नाक में, सिर में व शरीर में जगह-जगह चोटें आई हैं।

मौके पर रोड से निकलने वाले लोगों ने देखी थी फिर मैंने रोहित कुमार अतिथि शिक्षक को फोन लगाया था कि जो गजेन्द्र गोलिया के पास में रहते हैं गजेन्द्र के लड़के आकाश गोलियां रोहित माहौर व परिजन आ गये थे जो हम दोनों को कार से लेकर मेडिकल कॉलेज शिवपुरी इलाज के लिए ले गये थे हमारा भर्ती होकर इलाज चला और गजेन्द्र गोलिया को डॉक्टर साहब ने उसी दिन इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया था गजेन्द्र का वर्तमान में रेनबो अस्पताल ग्वालियर में इलाज चल रहा हैं मेरी आज मेडिकल कॉलेज से छुट्टी हो जाने बाद थाने रिपोर्ट लिखवाने पहुंचा,लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।