Shivpuri News: शिवपुरी के शिव रिसोर्ट में मैनेजर की संदिग्ध मौत, ब्यूटी पार्लर के साथ रूम बुक था

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा में स्थित शिव रिसोर्ट मे बुधवार की देर रात एक मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर मिल रही है। मैनेजर बनारस जिले का रहने वाला है और इंदौर की एक ब्यूटी पार्लर के साथ कमरे मे रूका हुआ था।

युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के बनारस निवासी राकेश यादव उम्र 45 साल के रूप में हुई है। राकेश इंदौर में एक कीटनाशक दवा बनाने वाली कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत था,राकेश दतिया जिले की रहने वाली एक विवाहित महिला के साथ कमरे में रुका हुआ था। वर्तमान मे युवक की महिला मित्र इंदौर के महालक्ष्मी गंज में एक ब्यूटी पार्लर चलाती थी। बताया गया है कि राकेश और उसकी महिला मित्र पूर्व भी इस होटल शिव रिसोर्ट में रूकी हुई थी।

बुधवार की देर रात राकेश की महिला मित्र होटल की रिसेप्शन पर पहुंची थी और कहा कि राकेश की तबीयत खराब है,राकेश हालत बिगड़ने पर महिला और होटल का स्टाफ राकेश को लेकर 3:30 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। मेडिकल कॉलेज ने राकेश को मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि होटल शिव रिसोर्ट के जिस कमरे में राकेश अपनी महिला मित्र के साथ रूका था उस कमरे मे पुलिस को  कमरे में टूटी हुई कांच की टेबल, शराब की बोतलें मिलीं। डॉक्टरों के अनुसार, मौत का कारण फांसी लगाना बताया गया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जाकर कमरे की जांच शुरू की हैं। मेडिकल कॉलेज से सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, शव को मॉर्च्युरी में रखवा कर मर्ग कायम किया गया है। पुलिस अब महिला से पूछताछ करेगी।