Shivpuri News,कब्जा हटाने के विरोध मे महिलाओं ने पटवारी को ज़मीन पर पटक कर पीटा दिया, FIR

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना सीमा मे कब्जा हटाने की बात से नाराज़ होकर व्यक्ति ने अपनी माँ व पत्नी को बुला लिया और पटवारी की मारपीट कर दी। घटना  सीता नगर गांव की है। अकौला हल्का पटवारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक रनगौद तहसील के अकौला हल्का पटवारी आलोक दोहरे उम्र 31 साल पुत्र भानु प्रकाश दोहरे से मारपीट का मामला सामने आया है। पटवारी का कहना है कि 24 नवंबर को दोपहर 1 बजे निर्वाचन संबंधी एसआईआईआर के काम से ग्राम अकौदा बाइक से साथी पटवारी अभिषेक रघुवंशी के संग जा रहा था।

हम जैसे ही ग्राम सीतानगर में गोपाल लोधी के घर के पास पहुँचे, तभी कबीर सिंह लोधी मिला। हमारी बाइक रोक ली और फिर उसकी पत्नी रिंकी लोधी व माँ रामवंती लोधी को फोन करके बुला लिया। तीनों गालियाँ देने लगे।

कहने लगे कि तू हमारा कब्जा हटाएगा और हमें जेल भिजवाएगा। तीनों ने लात घूंसों से मारपीट कर दी। ज़मीन पर पटक दिया। पटवारी को दोनों हाथों की उंगलियां, पीठ व मुंडी चोटें आई हैं। साथी पटवारी अभिषेक और सरपंच भानु कुमार लोधी ने बचाया। तीनों धमकियाँ दे रहे थे कि आइंदा से मिला तो जान से खत्म कर देंगे।

झगड़े में मेरा एंड्राइड मोबाइल वहीं गिर गया, जो वापस नहीं मिला। पुलिस ने सीता नगर निवासी कबीर सिंह लोधी, रिंकी लोधी और रामवती लोधी के खिलाफ भादवि की धारा 126(2), 115(2), 296(ए), 351(3), 3(5), 121(1), 132, एससी-एसटी एक्ट की धारा 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(व्हीए) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।