Shivpuri News: लापता बेटे को खोजने के नाम पर की थी 60 हजार की ठगी,आरोपी गिरफ्तार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने लापता बेटे को ढूंढने के नाम पर एक बुजुर्ग से ठगी की थी। आरोपी काफी समय से फरार था और उस पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने आरोपी के पास से 9 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

बुजुर्ग से ठगे थे 60 हजार रुपये
थाना प्रभारी सुरेश शर्मा के अनुसार, वार्ड क्रमांक 7 निवासी खैरू जाटव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बेटे इंद्रजीत के लापता होने पर तीन लोगों - नरेंद्र रावत, बलवीर रावत और राम अवतार रावत - ने उसे ढूंढने का झांसा देकर 60 हजार रुपये ठग लिए थे।इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 200/25 के तहत धारा 318(4) और 61 बीएनएस में मामला दर्ज किया था।

दो आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके थे
इस प्रकरण में पुलिस पहले ही नरेंद्र रावत और रामअवतार रावत को गिरफ्तार कर चुकी थी।तीसरा आरोपी बलवीर रावत फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर एसपी अमन सिंह राठौड़ ने 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने 4 नवंबर को बलवीर रावत (42) पुत्र कैलाश रावत, निवासी लालगढ़ थाना सिरसौद, को पोहरी कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के समय उसके पास से ठगी के 9 हजार रुपये बरामद हुए हैं।