Shivpuri News: नगर कीर्तन के पीछे चले जत्थे ने सड़कों से उठाया कचरा, दिया स्वच्छता का संदेश

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर में बुधवार को 556वीं गुरुनानक जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान गुरुद्वारे पर सुबह से ही लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई। दिनभर लोगों का आना-जाना, धार्मिक आयोजन, अखंड साहिब का पाठ, भजन-कीर्तन और लंगर का आयोजन होता रहा। इस दौरान अमृतसर गुरुद्वारा मंजी साहिब से आए कथावाचक जसविंदर सिंह सहूर ने लोगों को धार्मिक कथाएं भी सुनाईं।

शाम को निकले नगर कीर्तन में हजारों की संख्या में सिख समाज के लोग शामिल हुए। इसके अलावा अमृतसर से आए जत्थे में शामिल लोगों ने तलवारबाजी, लाठी चालन, आंखों में नमक भरने के बाद पट्टी बांधकर मटके फोड़ने आदि हैरतअंगेज कारनामे दिखाए जिन्हें देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए।

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सबसे खास बात यह रही कि सिख समाज ने नगर कीर्तन के दौरान सड़क पर फैली हुई गंदगी को हाल की हाल साफ कर दिया। इसके लिए एक जत्था नगर कीर्तन के पीछे-पीछे अलग से चल रहा था। इस जत्थे में शामिल महिला, पुरुष ने नगर कीर्तन के स्वागत के दौरान फैले कचरे को झाड़ू लगाकर साफ किया, इस कचरे को पॉलीथिन आदि में भरा और इसे नगर पालिका के कचरा कलेक्शन वाहनों में डाल दिया।

सिख समाज के इस काम से शहर के लोग काफी प्रभावित नजर आए। कई लोग आपस में यह बात करते हुए भी सुने गए कि शहर में आए दिन रैली, शोभायात्रा, भंडारे करने वाले लोगों को इनसे सीख लेना चाहिए, क्योंकि जो लोग भंडारे, स्वागत आदि करते हैं वह कार्यक्रम के बाद पूरे शहर को गंदा कर जाते हैं। वहीं नगर कीर्तन समाप्त होने के उपरांत आतिशबाजी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरुद्वारे पर की गई रंग बिरंगी आतिशबाजी से पूरा आसमान सतरंगी हो गया। इसके अलावा गुरुद्वारे पर रात को समाज के बच्चों द्वारा तैयार किए गए कार्यक्रमों का भी मंचन किया गया।