Shivpuri News: पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का विरोध,यात्रा रोकने की मांग

Bhopal Samachar

शिवपुरी। देश के प्रसिद्ध कथा वक्ता और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए 07 से 16 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन तक यात्रा निकाल रहे है। इस यात्रा का विरोध शुरू हो गया है। इस यात्रा के विरोध को लेकर आज शिवपुरी में दलित पिछडा समाज संगठन और आजाद समाज पार्टी कांशीराम मध्यप्रदेश के बैनर तले राष्ट्रपति के नाम शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र चौधरी को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापनकर्ताओ ने मांग की है। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री भारत की धर्मनिरपेक्ष छवि को धूमिल कर रहे है। भारतीय संविधान के अनुसार हमारा राष्ट्र एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है। आजादी के पश्चात से विगत 80 वर्षों से यह छवि सुरक्षित रही है, जिसकी सराहना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी की जाती रही है।
विगत कुछ समय से केंद्र एवं राज्य सरकारों के संरक्षण में मध्य प्रदेश आडंबर और पाखंड का केंद्र बनता जा रहा है।

इसी प्रदेश के एक तथाकथित संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बार-बार धार्मिक मंचो से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहकर राष्ट्र की धर्मनिरपेक्ष छवि और सामाजिक सौहार्द को क्षति पहुँचा रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने घोषणा की है कि वे भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर आगामी दिनांक 07 से 16 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा करने जा रहे हैं। यह यात्रा न केवल असंवैधानिक ह, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी है तथा देश की एकता और अखंडता के लिए अत्यंत खतरनाक है।

अतः दलित पिछडा समाज संगठन, जो सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रहित के लिए कार्यरत है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. दामोदर सिंह यादव जी के आदेशानुसार इस ज्ञापन के माध्यम से आपसे निवेदन करता है कि समाज में धर्म के नाम पर उन्माद और अशांति फैलाने वाली इस असंवैधानिक यात्रा को तत्काल रोका समाज साथ ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण देशद्रोह का मुकदमा चलाने हेतु संबंधित सरकार को निर्देश देने की कृपा करें।

राष्ट्र विरोधी इस यात्रा को रोकने के लिए हमारा संगठन न्यायपालिका की शरण में जाने से पर्व इस ज्ञापन के माध्यम से आपसे निवेदन कर रहा है और हमें पूर्ण विश्वास है कि आप राष्ट्रहित में आवश्यक निर्णय अवश्य लेगें।