Shivpuri News: भात और भोजन के लेकर भिडे सगे रिश्तेदार,शादी के व्यजनं छोड 4 को जेल की हवा खानी पड़ी

Bhopal Samachar

दिनारा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा नगर में एक शादी समारोह में रिश्तेदारों की आपसी बहस में 8 लोगों पर मामला दर्ज किया गया और 4 लोगों को शादी की लजीज व्यंजनों को छोड़कर जेल की हवा खानी पड़ी है। आपसी रिश्तेदारी में कोई छोटी सी बात पर शुरू हुई बहस ने आपसी में मारपीट करवा दी और शादी का सुखद माहौल दुखद हो गया।

जानकारी के अनुसार दिनारा कस्बे के एक मैरिज हॉल में एक साहू परिवार में शादी थी। इस शादी समारोह में भात का कार्यक्रम होना था। रिश्तेदारों में हुई भात कार्यक्रम के लेनदेन और भोजन व्यवस्था को लेकर आपसी मारपीट हो गई और दोनो ओर से पुलिस ने क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है।

पहली रिपोर्ट फरियादी किरण साहू,पढ़िए क्या कहा
पहली रिपोर्ट करैरा वार्ड क्रमांक 15 निवासी किरण साहू उम्र 55 साल ने बताया कि वह अपनी बेटियों रूचि और छाया के साथ रिश्तेदार हरभजन साहू के पुत्र राजकुमार की शादी में भात देने श्याम वाटिका पहुंचीं। भात भरने के बाद राजकुमार के भाई अरविंद साहू और उसके पुत्र मयूर ने भात कम लाने को लेकर विवाद शुरू कर दिया और गालियां दीं। विरोध करने पर दोनों ने किरण साहू की लात-घूंसों से पिटाई कर दी, जिससे उनकी पीठ और हाथ में चोट आई। बीच-बचाव करने पहुंचीं बेटियों छाया और रूचि को भी मोनिका और विक्की साहू ने पीट दिया, जिससे छाया के पैर और
रूचि की कलाई में चोटें आईं।

दूसरी रिपोर्ट फरियादी अनीता साहू,पढिए मामला
दूसरी ओर से पुलिस रिपोर्ट मे बताया कि अनीता साहू उम्र 48 साल निवासी अशोक होटल ने अपने जेठ राजकुमार साहू के साथ थाने पहुंचकर बताया कि रात लगभग 10 बजे शादी के दौरान भोजन व्यवस्था को लेकर रिश्तेदार जीतू और राजू साहू ने आपत्ति जताई और गालियां देते हुए उन पर हमला कर दिया। इस दौरान अनीता को पीठ, पैर और कलाई में चोटें आईं। बीच-बचाव करने आए राजकुमार पर भी गम्बू और जसवंत साहू ने हमला किया, जिससे उन्हें पीठ और दाहिने हाथ में चोटें आई। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर 8 लोगों पर क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, इनमें से 4 लोगों को जेल भेज दिया है।