shivpuri news : जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2026 के प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड करे

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिले में कक्षा 6 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2026 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। अब इस परीक्षा का आयोजन आगामी 13 दिसंबर को जिले के सभी आठ विकासखण्डों के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।

इस संबंध में जवाहर नवोदय विद्यालय, पनघटा (नरवर) के प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र समिति की अधिकृत वेबसाइट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs से डाउनलोड किए जा सकते हैं। यदि आवेदन पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि संबंधी समस्या पाई जाती है, तो संबंधित विद्यार्थी विद्यालय में उपस्थित होकर जानकारी एवं दस्तावेज़ सुधार के लिए दे सकते हैं।