POHRI विधायक कैलाश ने दिया SHIVPURI विधायक के व्यापारियों को झटका,कौनसे सौदे मे आई खटास

Bhopal Samachar

एक्सरे ललित मुदगल @ शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी विधायक कांग्रेस के कैलाश कुशवाह के विधानसभा में लगाए गए एक प्रश्न के कारण शिवपुरी के व्यापारियो को झटका लग गया है,नोटिस उन्हें प्राप्त होने हो चुके है,चूंकि प्रश्न विधानसभा मे लगाया गया है इस कारण नगर पालिका को कार्यवाही के लिए कुछ तो करना पडेगा,नगर पालिका की आधी कार्यवाही के कारण शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन के व्यापारियो को झटका लग चुका है। वही एक सवाल जनमानस के दिल और दिमाग मे चल रहा है कि कैलाश क्यो शिवपुरी के पब्लिक के खिलाफ जा रहे है क्या कारण हो सकते है,पहले चलते है मूल खबर की ओर

शिवपुरी जिले से एक मात्र कांग्रेस के विधायक कैलाश कुशवाह ने शीतकालीन विधानसभा में शिवपुरी शहर के अवैध तलघरों को लेकर एक प्रश्न लगाया है।
इस प्रश्न के बाद नगर पालिका हरकत मे आई और सालों से दबा अवैध तलघरो का बोतल में बंद जिन्न फिर बहार आ गया। नगर पालिका ने अपनी पुरानी सूची निकली और 122 अवैध तलघर धारियो को नोटिस जारी कर उनसे उनके दस्तावेज मांगे है। नोटिस में यह भी उल्लेख किया है कि अगर तलघरों में पार्किंग छोड़ कोई दुकान चल रही है तो वह नहीं चल सकती। ऐसे में संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

अधिकतर लोगों ने नहीं ली अनुमति
शहर में तलघरों का निर्माण आज से नहीं बल्कि पिछले कई सालों से चल रहा है। ऐसे में कई लोग तो ऐसे है जिन्होंने नगर पालिका से तलघर बनाने के लिए कोई वैध अनुमति ही नहीं ली। बाकी जिन 10 या 20 लोगों ने अनुमति ली है, उनमें से 4-5 लोगों को छोड़ कोई भी इन ततघरों का उपयोग पार्किंग के लिए नहीं कर रहा। ऐसे में हमेशा कोई बड़ी घटना होने का डर बना रहता है। सबसे बड़ी दिक्कत शहर के उन बाजारों जैसे टेकरी, प्रगति बाजार व सदर बाजार में है जो कि काफी पुराने बसे हुए हैं और उन जगहों पर ही अभी भी तलघरों का निर्माण किया जा रहा है।

शहर में लगभग 500 दुकान तलघर में संचालित
शिवपुरी शहर के मुख्य बाजारो मे तलघरो के लगभग 5 सैकड़ा संचालित हैं,इन तलघरो की इमारतो की परमिशन नही,वही जिन तलघरो के निर्माण की परमिशन है उन तलघरो की परमिशन पार्किंग के लिए ली गई। लेकिन इन तलघरो मे दुकान है जो संचालित की जा रही है। कई दुकानों की रजिस्ट्री हो चुकी है और अधिकांश दुकानें किराए पर संचालित है। अगर सीएमओ की इशांक धाकड़ की बात को वजन रखा जाए तो उनका कहना है कि शहर में जितने तलघर है उनको पार्किंग में परिवर्तित किया जाऐगा। इसका अर्थ यह है कि तलघर मे अपना व्यापार करने वाले व्यवसाई अब बेरोजगार हो जाऐंगें।

तलघरा के निर्माण के ऊपर-सीना चौड़ा कर खडे है उंचे भवन
शहर में पिछले कई साल से बिना कोई अनुमति के लोगों ने तलघरों का निर्माण किया और उसके ऊपर दो से तीन मंजिला इमारत भी बनाई हैं। तलघर से लेकर ऊपर की दो मंजिलों में बड़े-बड़े शोरूम से लेकर दुकान तक खुली हैं। जबकि तलघरों में दुकानें संचालित करना पूरी तरह से गलत है।

सबसे बड़ी बात यह है कि नगर पालिका प्रशासन ने खुद ही शहर भर में 112 ऐसे लोगों को चिह्नित किया है, जिन्होंने बिना अनुमति के तलघर बनाए हैं या फिर उन्होंने अनुमति पार्किंग को लेकर ली, लेकिन उनमें दुकानें चल रही है। अब नगर पालिका इन सभी 112 लोगों को नोटिस देकर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की तैयारी में है।

इन तलघर के स्वामियों को दिए गए नोटिस
नगर पालिका ने अभी चंद दिन पहले शहर के 112 लोगों को नोटिस दिए है। उनमें आनंद स्वरूप गोयल, रामकृष्ण अग्रवाल, बेटी अग्रवाल, कन्हैया लाल बंसल, प्रकाश गुप्ता, श्यामलाल हरियाणी, दिनेश जैन, गर्म मेडिकल स्टोर, आफताब खान, नजर मोहम्मद, आशा गुप्ता, रामलखन, मदनलाल अग्रवाल, कमला देवी शिवहरे, गोपाल मेडिकल स्टोर, अनीता वर्मा, सर्वेश अरोरा, आनंद अग्रवाल, बाबूलाल यादव, धर्मवीर भोला, बलवीर वैजनाथ, विवेक पालीवाल, कपिल बीबल, राधेश्याम गुप्ता, अभिनंदन जैन, रमादेवी शिवहरे, विमला देवी, भगवती प्रसाद जैन, कुसुम अग्रवाल, विजय शिवहरे, हजारीलाल दीक्षित, आराधना जैन, उमेश शर्मा, दिलीप कुमार शर्मा, ठाकुरदास अग्रवाल, ऊषा राठौर, मनोज शर्मा सहित कुल 112 लोग शामिल है।

खबर के अंदर छुपी खबर,क्या रहस्य है इस विधानसभा के प्रश्न का
कांग्रेस के कैलाश कुशवाह जमीन के बड़े कारोबारी भी है।अपने भाषणों मे शिवपुरी के व्यापार की चिंता वह शिवपुरी के विधायक देवेन्द्र जैन से अधिक  करते है। शिवपुरी के बेरोजगारी की बाते भी पूरी ईमानदारी से करते है,वह आगे भविष्य में युवओ के लेकर बेरोजगारी दिवस बनाने की तैयारी भी कर रहे है फिर कैलाश कुशवाह ने व्यापारियों के व्यापार पर संकट खड़ा करने वाला सवाल दाग दिया,क्या कारण हो सकते है कि वह अपनी कार्यशैली से व्यापार के खिलाफ खडे हो गए,किस वैश्य समाज के व्यापारी से जमीन  के  व्यापार में खटास आ गई किस व्यापारी को वह डराना चाहते है,उनके विरोधी कहते हैं
 कि कैलाश को समस्या के साथ जमीन के सौदे भी पसंद है,व्यापारियो के खिलाफ प्रश्न कही ना कही कांग्रेस के कैलाश की कार्यशैली के एकदम विपरीत है इस कारण इतने बड़े सवाल खडे हो रहे है।

नोटिस से मांगी है तलघर बनाने की अनुमति
पोहरी विधायक ने विधानसभा में अवैध तलघरों को लेकर सवाल लगाया था। इसी पर से हमने शहर में 112 अवैध तलघर संचालकों को अभी कुछ दिन पहले ही नोटिस देकर उनसे तलघर बनाने से संबंधित अनुमति मांगी है। जिन तलघरों में दुकानें संचालित हो रही है। उनको खाली कराकर पार्किंग बनाई जाएंगी।
इशांक धाकड़, सीएमओ, नगर पालिका, शिवपुरी।