आवारा गाय ने आंगनबाड़ी सहायिका को सींगों से उठाकर फेंक दिया, 40 टांके

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी में गुरुवार सुबह आवारा गाय के हमले में आंगनबाड़ी सहायिका आशा सक्सेना गंभीर रूप से घायल हो गईं। घर से कचरा फेंकने निकली आशा के  पेट में गाय के सींग लगने से गहरा घाव हो गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने 40 टांके लगाए हैं। उनकी हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है और उन्हें मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती किया गया है।

घटना कान्हा कुंज स्थित पाराशर डुप्लेक्स के पास हुई, जहां नगरपालिका का अस्थायी कचरा डंपिंग पॉइंट मौजूद है। कचरा फेंकते समय वहां खड़ी गायों में से एक अचानक उन पर टूट पड़ी और उन्हें उछालकर जमीन पर गिरा दिया। तेज चीख-पुकार सुनकर परिजन और आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस डंपिंग पॉइंट पर अक्सर आवारा मवेशियों का जमावड़ा रहता है। कचरे की अधिकता होने पर इसे ट्रैक्टर-ट्रॉली से हटाया जाता है, लेकिन तब तक वहां पशुओं की भीड़ लगी रहती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। क्षेत्रवासियों ने नगरपालिका से आवारा मवेशियों पर नियंत्रण और कचरा निस्तारण की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।