पशु चिकित्सालय में 3 बार चोरी , पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR

Bhopal Samachar

कोलारस। कोलारस नगर कई महीनों से चोरों के रडार पर है । उक्त चोर लगातार निजी घरों,दुकानों सहित अब शासकीय विभागों को भी अपना निशाना बना रहे है पुलिस प्रशासन छोटी छोटी चोरियो को नजरअंदाज कर किसी बड़ी वारदात  का इंतजार कर रहे है ।

हाल ही में चोरों ने लक्ष्मी बैटरी वाले की दुकान पर सेंधमारी की थी, कुछ दिनों पूर्व सरकारी लाइन में एडवोकेट राकेश शर्मा के निवास पर ताले चटकाए। इस प्रकार की चोरियों में लगातार नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले युवाओं का संदिग्ध होना बताया जा रहा है पशु विभाग को तो चोरों ने तीसरी बार अपना निशाना बनाया है और जो हाथ लगा उसे लेकर बहा गए।

जानकारी के अनुसार कोलारस नगर के जगतपुर में स्थित पशु चिकित्सालय को विगत दिवस चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए 55 लीटर क्षमता का तरल नाइट्रोजन क्रायोकन कंटेनर चुरा लिया जिसमें पशु प्रजनन के लिए महत्वपूर्ण शुक्राणु स्ट्रॉ संग्रहीत थे। एवं वैक्सीन कैरियर भी ले गए जिसकी शिकायत पशु चिकित्सक द्वारा पुलिस थाने में की गई लेकिन पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई

पशु चिकित्सक  ने कोलारस पुलिस थाने मे दी शिकायत में बताया कि 3 नवंबर को सुबह करीब 9 बजे अस्पताल ताला टूटा हुआ था  चोरों ने  ताला तोड़कर क्रायोकन कंटेनर गायब कर दिया। एवं बाहर के क्षतिग्रस्त भवन से प्लास्टिक का बड़ा वैक्सीन कैरियर भी चोरी हो गया।