SHIVPURI NEWS: अधिकारियो से दुखी रामबती ने कही हिन्दू धर्म का त्याग करने की बात

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में एक आम रास्ते का विवाद को लेकर कोलारस के कुशवाह समाज के लगभग आधा सैकड़ा लोग कलेक्ट्रेट आए थे। इनमे से एक महिला ने बताया कि पिछले 3 साल से रास्ते का विवाद चल रहा है। आम रास्ते को रोक लिया निकलने को लेकर महिलाओं के साथ मारपीट कर दी जाती है। लगातार शिकायत की जा रही है लेकिन विवाद नहीं सुलझ रहा है। पुलिस उल्टा धमकी देती है। जिन्होने रास्ता रोका है वह दबंग है और महिलाओं के हाथ पकड पकड कर मारते है।

सुनवाई नहीं हो रही है आज भी हमे केवल आश्वासन मिला है अब हम इस हिंदू धर्म का त्याग कर देगें। कुल मिलाकर सीधे शब्दों में लिखा जाए शिवपुरी जिले में केवल जनसुनवाई आंकड़े बढाने तक सीमित है आम रास्ते जैसे मामले को तीन साल की शिकायतों के बाद भी निराकरण नहीं किया जा रहा है,अब पीड़ित इतने दुखी है कि वह अपने धर्म का त्याग करने की बात सार्वजनिक रूप से मीडिया के कैमरो के सामने कर रहे हैं।  

पहला पढिए मामला
कोलारस के वार्ड क्रमांक 12 रामलीला मैदान चंदेरी की पौर स्थित भूमि सर्वे न 1083 एवं 1044 है जिसने शासकीय रास्ता बना हुआ है उस रास्ते पर कल्याण द्वारा बैराग पुत्र श्री नारायण दास बैरागी, राजेश बैरागी पुत्र श्री कल्याण बैरागी द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर मकान निर्माण कर कब्जा कर लिया गया है और पिलर के लिए गड्ढे खोदे जा रहे है जिससे हम सभी को जाने-जाने में व अपने वाहन आदि निकालने में काफी परेशानी हो रही है और उक्त रास्ता सकरा होकर 3 फुट का रहा गया है जबकि उक्त शासकीय रास्ता कागजों में 18-20 फुट का दर्ज है।

इस रास्ते से 150 परिवार के लोगों के निकलने का रास्ता है। 18 फीट से 3 फुट का रास्ता होने के कारण कोई भी बच्चो के स्कूल के वाहन,इमरजेंसी में एंबुलेंस परिवार की फोर व्हीलर गाडिया नही निकल पा रही है। जब हम कुशवाह समाज के लोगो ने इस रास्ते पर अतिक्रमण का विरोध किया तो इन दबंग वैरागी ने पुरुष सहित महिलाओं की मारपीट कर दी,मारपीट की शिकायत करने गए तो पुलिस ने हमारी नहीं सुनी उल्टा भगा दिया।

पिछले 3 साल से इस रास्ते की शिकायत कोलारस तहसीलदार,एसडीएम सहित शिवपुरी कलेक्टर को कर चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई,इन दबंग बैरागी परिवार ने राम मंदिर की भूमि पर भी कब्जा कर लिया है। हम सभी चाहते है कि इस आम रास्ते का मौका मुआयना कर नाप  कर चिन्हित कर इस पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाए। कलेक्टर जनसुनवाई में आए लगभग कुशवाह समाज के 50 लोगो ने इस रास्ते के सभी शासकीय दस्तावेज अपने आवेदन के साथ दिए है।

रामबती कुशवाह बोल हिंदू धर्म का त्याग कर देंगे
अपने समाज के लोगों के साथ आवेदन देने आई महिला रामबती कुशवाह ने मीडिया को दिए गए बयान मे कहा कि हम लगातार इस रास्ते की शिकायत कर रहे है। लेकिन अधिकारी सुन नहीं रहे है वह दबंग बैरागी हमारी महिलाओं तक की मारपीट कर देत है हमे थाने से भगा दिया जाता है इस स्थिति में हम अब हिंदू धर्म का त्याग भी कर सकते है।