SHIVPURI NEWS: पटवारी से दुखी व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ गया,पेट्रोल डालने की कोशिश

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के राजस्व विभाग के कर्मचारी और अधिकारी से परेशान व्यक्तियों की संख्या बढ़ने लगी है आज ही दो मामले सामने आए है एक महिला ने हिंदू धर्म त्याग करने की बात तक कर डाली वही एक व्यक्ति पटवारी से दुखी होकर आत्महत्या करने के लिए पानी की टंकी पर चढ गया।

शिवपुरी शहर के फतेहपुर स्थित 28 नंबर कोठी के पास मंगलवार को एक युवक करीब 80 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालने का प्रयास भी किया। हालांकि, नगर पालिका और पुलिस अमले ने उसे समझा-बुझाकर सुरक्षित नीचे उतार लिया।

यह घटना फतेहपुर क्षेत्र की है। टंकी पर चढ़ने वाले युवक की पहचान सिरसौद थाना क्षेत्र के विलूपुरा निवासी पप्पू शिवहरे के रूप में हुई। पप्पू शिवपुरी की 26 नंबर कोठी के पास किराए पर रहकर पल्लेदारी का काम करता है। उसने बताया कि वह अपनी पैतृक भूमि के सीमांकन को लेकर परेशान था।

बोला- जमीन का सही से सीमांकन नहीं हो रहा
पप्पू शिवहरे के अनुसार, उसकी गांव की भूमि का सीमांकन सही ढंग से नहीं किया गया है। इस संबंध में उसने पटवारी और नायब तहसीलदार से कई बार गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार को वह अपनी शिकायत लेकर जनसुनवाई में भी पहुंचा था, जहां उसकी सुनवाई नहीं हुई। इसी से हताश होकर वह पेट्रोल की बोतल लेकर टंकी पर चढ़ गया था।

आरोप- पटवारी ने नंबर ब्लैकलिस्ट किया
पप्पू शिवहरे ने अपने आवेदन में उल्लेख किया था कि उसकी भूमि सर्वे नंबर 165 और 166 का सीमांकन स्पष्ट नहीं है, जिसके कारण आए दिन विवाद होते रहते हैं। उसने यह भी आरोप लगाया कि कई बार आवेदन देने के बावजूद सीमांकन नहीं हुआ और पटवारी उसका फोन तक नहीं उठाता, बल्कि उसका नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस और नगर पालिका कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा। पुलिस ने पप्पू शिवहरे को समझाइश देकर थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की है। गौरतलब है कि पिछले सात दिनों में यह दूसरी घटना है जब कोई युवक इसी टंकी पर चढ़ा है। इससे पहले अभिषेक रावत नामक युवक रील और सेल्फी बनाने के लिए टंकी पर चढ़ा था।