पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना सीमा में निवास करने वाली एक विवाहिता के शादी से पूर्व के आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। मानसिक रूप से परेशान हुई विवाहिता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई इस शिकायत के आधार पर भौंती थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ आईटीएक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक 23 साल की विवाहित युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बुखारा निवासी सोहन लोधी ने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर दिए हैं। शादी से पांच साल पहले सोहन घर आता जाता रहता था। उसी दौरान फोटो खींच लिए थे। अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। पुलिस ने सोहन लोधी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 23 साल की विवाहित युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बुखारा निवासी सोहन लोधी ने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर दिए हैं। शादी से पांच साल पहले सोहन घर आता जाता रहता था। उसी दौरान फोटो खींच लिए थे। अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। पुलिस ने सोहन लोधी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।