SHIVPURI NEWS: खेत में मजदूरी कराने ले गए महिला का बलात्कार,जान से मारने की धमकी

Bhopal Samachar

खनियाधााना। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना थाना सीमा में आने वाले एक गांव में निवास करने वाली एक विवाहिता के बलात्कार की घटना सामने आ रही हैं,महिला ने खनियाधाना थाना पुलिस को बताया कि उसे मजदूरी कराने के बहाने ले गए और जबरिया उसका बलात्कार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी है।

खजरा गांव में निवास करने वाली 30 साल की विवाहिता ने बताया कि 8 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे गांव का दीपू यादव हमारी कॉलोनी में आया और मुझे सहित 3 महिलओ को अपने साथ मजदूरी के लिए ले गया था।

आवेदिका के अनुसार, उसके साथ की दोनों महिलाएं आगे निकल गईं, तभी आरोपी दीपू यादव उसे एक तरफ झाड़ियों में ले गया और जबरदस्ती बतात्कार कर किया। महिला का आरोप है कि घटना के बाद आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो वह उसे जान से खत्म कर देगा।

डर के कारण महिला तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं आ पाई। आखिरकार, उसने घर जाकर सारी बात अपने पति को बताई और आज 14 अक्टूबर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी दीपू यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।