कोलारस। कोलारस थाना अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक ड्रेसर वेतन नहीं मिलने पर बीएमओ के केबिन में कट्टा लेकर घुस गया और उन्हें डराया धमकाया। इतना ही नहीं इसके बाद वह पूरे अस्पताल में कट्टा हाथ में लेकर घूमा और दहशत फैलाई। बीएमओ ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई है। इसके अलावा पूरे मामले की जानकारी सीएमएचओ को भी दी गई है। सीएमएचओ ने शिकायत के आधार पर ड्रेसर को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार लुकवासा स्वास्थ्य केंद्र में ड्रेसर के रूप में पदस्थ मनीष नाजगढ़ बुधवार की शाम करीब 4 बजे कोलारस बीएमओ डा संजय राठौर के केबिन में कट्टा और जिंदा राउंड लेकर पहुंचा। बीएमओ के सामने ही कट्टे में राउंड लोड किया तथा बीएमओ को डराया धमकाया और 12 महीने का वेतन की मांग करने लगा। इसके बाद वह कट्टा लेकर पूरे अस्पताल में घूमा और दहशत फैलाई।
बीएमओ के अनुसार वह करीब एक घंटा 30 मिनट तक पूरे अस्पताल में कर्मचारियों को भयभीत करता हुआ घूमता रहा। मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने सूचना के आधार पर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। इस पूरे मामले में बीएमओ के पत्र के उपरांत सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर ने ड्रेसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में ड्रेसर मनीष नाजगढ़ का मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खनियाधाना रखा गया है।
अस्पताल में शराब पीते का वीडियो हुआ था बहुप्रसारित
यहां बताना होगा कि ड्रेसर मनीष नाजगढ़ का पिछले साल एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ था। उक्त वीडियो में वह ऑन ड्यूटी सरकारी अस्पताल में शराब पीते हुए नजर आ रहा था और फिल्मी गानों पर डांस कर रहा था। तत्समय में भी सीएमएचओ ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मनीष नाजगढ़ को निलंबित किया था।
मैं इस संबंध में आपको फोन पर ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता हूं। मैंने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज करवा दी है। इसके अलावा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचना दे दी है।
डा संजय राठौर, बीएमओ, कोलारस।
मुझे 12 महीने से वेतन नहीं दिया गया है, मैं लगातार ड्यूटी कर रहा हूं। मैं अपना वेतन मांगने के लिए गया था, क्योंकि मैं परेशान हो गया हूं।
मनीष नाजगढ़, ड्रेसर।
ड्रेसर मनीष नाजगढ़ का तीन महीने के वेतन का निराकरण नहीं हुआ है, क्योंकि वह बिना सूचना गायब था। इसके अलावा उसका अगस्त-सितंबर का वेतन कुछ दिन पहले ही डाला गया है। उसके वेतन का कोई इश्यू नहीं है। बीएमओ की सूचना के आधार पर मनीष नाजगढ़ को निलंबित कर दिया गया है।
डॉ संजय ऋषिवर, सीएमएचओ।
जानकारी के अनुसार लुकवासा स्वास्थ्य केंद्र में ड्रेसर के रूप में पदस्थ मनीष नाजगढ़ बुधवार की शाम करीब 4 बजे कोलारस बीएमओ डा संजय राठौर के केबिन में कट्टा और जिंदा राउंड लेकर पहुंचा। बीएमओ के सामने ही कट्टे में राउंड लोड किया तथा बीएमओ को डराया धमकाया और 12 महीने का वेतन की मांग करने लगा। इसके बाद वह कट्टा लेकर पूरे अस्पताल में घूमा और दहशत फैलाई।
बीएमओ के अनुसार वह करीब एक घंटा 30 मिनट तक पूरे अस्पताल में कर्मचारियों को भयभीत करता हुआ घूमता रहा। मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने सूचना के आधार पर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। इस पूरे मामले में बीएमओ के पत्र के उपरांत सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर ने ड्रेसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में ड्रेसर मनीष नाजगढ़ का मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खनियाधाना रखा गया है।
अस्पताल में शराब पीते का वीडियो हुआ था बहुप्रसारित
यहां बताना होगा कि ड्रेसर मनीष नाजगढ़ का पिछले साल एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ था। उक्त वीडियो में वह ऑन ड्यूटी सरकारी अस्पताल में शराब पीते हुए नजर आ रहा था और फिल्मी गानों पर डांस कर रहा था। तत्समय में भी सीएमएचओ ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मनीष नाजगढ़ को निलंबित किया था।
मैं इस संबंध में आपको फोन पर ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता हूं। मैंने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज करवा दी है। इसके अलावा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचना दे दी है।
डा संजय राठौर, बीएमओ, कोलारस।
मुझे 12 महीने से वेतन नहीं दिया गया है, मैं लगातार ड्यूटी कर रहा हूं। मैं अपना वेतन मांगने के लिए गया था, क्योंकि मैं परेशान हो गया हूं।
मनीष नाजगढ़, ड्रेसर।
ड्रेसर मनीष नाजगढ़ का तीन महीने के वेतन का निराकरण नहीं हुआ है, क्योंकि वह बिना सूचना गायब था। इसके अलावा उसका अगस्त-सितंबर का वेतन कुछ दिन पहले ही डाला गया है। उसके वेतन का कोई इश्यू नहीं है। बीएमओ की सूचना के आधार पर मनीष नाजगढ़ को निलंबित कर दिया गया है।
डॉ संजय ऋषिवर, सीएमएचओ।